Christmas 2023: परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा शादी के बाद पहली बार कपल के तौर पर हर फेस्टिवल को एंजॉय कर रहे हैं. इस प्यारी सी जोड़ी ने इस साल 24 सितंबर को उदयपुर में ड्रीमी वेडिंग की थी. तब से यह जोड़ी अपने परिवारों के साथ सभी त्योहारों को खुशी-खुशी सेलिब्रेट करती नजर आ रही है. करवा चौथ से लेकर दिवाली सेलिब्रेशन तक कपल ने अपने हर फेस्टिवल की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है.


वहीं अब मिशन रानीगंज एक्ट्रेस शादी के बाद अपने पॉलिटिशियन पति राघव संग पहला क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगीं. परी ने घर पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. एक्ट्रेस ने इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर दी है.


 शादी के बाद पहला क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीद पर अपने पहले क्रिसमस समारोह की तैयारियों की एक झलक शेयर की है. परी द्वारा शेयर की गई वीडियो की सीरीज में  उन्होंने बाउबल्स, रेट हार्ट और लाइट से सजे अपने क्रिसमस ट्री की एक खूबसूरत झलक फैंस को दिखाई है. इसके अलावा, एक्ट्रेस ने क्रिसमस ट्री और आर्टिफिशियल स्नो के साथ एक सांता क्लॉज़ गांव थीम पार्क भी बनाया है.










परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को की थी शादी
बता दें कि पिछले साल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक साथ कई मौकों पर स्पॉट किया गया था जिसके बाद इनके अफेयर के रूमर्स उड़ने लगे थे. इसके बाद13 मई को नई दिल्ली में कपल ने इंगेजमेंट कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया था. लगभग चार महीने बाद परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में एक ग्रैंड पंजाबी डेस्टिनेशन शादी की थी. कपल की ड्रीमी वेडिंग में नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, क्रिकेटर हरभजन जैसे कईं दिग्गज शामिल हुए थे.


परिणीति चोपड़ा वर्क फ्रंट
परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. वहीं अब परिणीति जल्द हीफेमस पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बेस्ड एक बायोपिक ड्रामा में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में वे दिलजीत दोसांझ संग स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म में परी दिलजीत यानी अमरजोत कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ेंHi Nanna Box Office Collection Day 4: वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर चला साउथ का जलवा! 'सैम बहादुर' को पछाड़ नानी की 'हाय नन्ना' ने की धमाकेदार कमाई, जानें कलेक्शन