Khushi Kapoor-Ibrahim Ali Khan Film: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने हाल ही में 'द आर्चीज' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है. खुशी की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई और फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इन सबके बीच खबर आ रही है कि खुशी के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है और वे फिल्म में सारा अली खान के भाई और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगीं. खास बात ये है कि इस इस रोम-कॉम फिल्म के मेकर करण जौहर हैं


इब्राहिम अली खान के साथ खुशी कपूर ने साइन की है फिल्म? 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि इब्राहिम अली खान और ख़ुशी ने साथ में एक फिल्म साइन कर ली है और अगले साल इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हो जाएगी. यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म डायरेक्ट टू डिजिटल रिलीज होगी. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, “यह उनके डिजिटल विंग, धर्मैटिक्स द्वारा निर्मित एक डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रोजेक्ट के रूप में योजना बनाई जा रही है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसका निर्देशन शाउना गौतम करेंगी. मेकर्स स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए एक लीडिंग ओटीटी प्लेयर के साथ बातचीत कर रहे हैं. ” हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 


कौन हैं शाउना गौतम?
अपने डायरेक्शन की शुरुआत करने के लिए तैयार शाउना गौतम ने कुछ बड़े बैनर की बॉलीवुड फिल्मों में एडी के रूप में काम किया है. इस साल की शुरुआत में, वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से जुड़े थे और 2018 में, वह राजू हिरानी के गाइडेंस में एडी के रूप में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू का हिस्सा थे.


इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पहले से ही अपने एक्टिंग डेब्यू प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इब्राहिम काजोल के साथ एक एक्साइटिंग फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की डिटेल अभी सीक्रेट रखी गई है.


 


ख़ुशी कपूर की डेब्यू फिल्म
ख़ुशी ने हाल ही में द आर्चीज़ में डेब्यू किया है. हालाँकि, इंस्टाग्राम पर उनकी पहले से ही बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. फिल्म में खुशी के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आए थे.