मुंबई: अभिनेता राम अवतार भारद्वाज अपकमिंग फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है.
फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे अनुपम खेर ने अपनी और राम की फिल्म के किरदार के तौर पर तस्वीर के साथ यह खबर साझा की.
अनुपम ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में राम अवतार भारद्वाज को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में पेश कर रहा हूं.
इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर कर रहे हैं और हंसल मेहता इसके क्रिएटिव निमार्ता हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.