आज सुबह प्रियंका चोपड़ा को निक के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया लेकिन पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद नहीं कर पाईं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले कुछ समय से प्रियंका लगातार अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ नज़र आ रही हैं. ये दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने इस रिलेशनशिप को पब्लिकली भी बयां कर दिया. प्रियंका चोपड़ा अब निक लेकर इंडिया आई हुई हैं. आज सुबह प्रियंका चोपड़ा को निक के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया लेकिन पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद नहीं कर पाईं. मुबंई एयरपोर्ट पर दोनों की केवल हल्की सी झलक ही कैमरे में कैद हो पाई. पैपराजी को यहां निराशा इस वजह से भी हुई क्योंकि लॉस एंजेलिस में तो प्रियंका और निक हमेशा कैमरे के सामने पोज देते रहते हैं. लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ. प्रियंका चोपड़ा एयरपोर्ट से ही गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं. यहां तक कि कार के विंडो पर भी कवर लगा रखा था. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें देखने को मिली हैं. मुंबई की फोटोग्राफर विराल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करते हुए कहा, "मैंने जिक्र किया था कि निक जोनास मुंबई आ रहे हैं. हां, वह प्रियंका चोपड़ा के साथ यहां गुपचुप तरीके से पहुंचे हैं और दोनों ने एक साथ तस्वीरें भी नहीं खिंचाई." भयानी ने लिखा, "निक जोनास का मुंबई में स्वागत है." ऐसी खबरें हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपने नए बंगले में एक धमाकेदार पार्टी करने वाली हैं. यहां पर ये अभिनेत्री निक जोनास को अपनी फैमिली और दोस्तों से इंट्रोड्यूस कराएंगी. प्रियंका ने जहां पार्टी की प्लानिंग की है उनकी उस प्रॉपर्टी की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है. प्रियंका चोपड़ा का दिल चुराने वाले निक जोनास आखिर हैं कौन, यहां जानें बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले ही निक जोनास की फैमिली से मिली थीं. एक फैमिली फंक्शन में निक और प्रियंका एक दूसरे का हाथ पकड़े पहुंचे थे. रिपोर्टस के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा निक जोनास से मुलाकात उनके शो ‘क्वांटिको’ के सेट पर हुई थी. एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें इंट्रोड्यूस कराया. पिछले साल पहली बार ये दोनों मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर पब्लिकली साथ नज़र आए. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जोनास ने 'जुमांजी : वेलकम टू द जंगल' के प्रचार के दौरान भारत आने की इच्छा जाहिर की थी. अब प्रियंका से बेहतर उन्हें कोई इंडिया घुमा सकता है.