Thank You For Coming Trailer Out: फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर देख फैंस फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे है. फिल्म में भूमि पेडनेकर, शाहनाज , गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ लड़कियों की फौज धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में करण कुंद्रा और अनिल कपूर भी दिखाई देनो वाले हैं.


भूमि पेडनेकर स्टारर थैंक्यू फॉर कमिंग इसी साल 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'इस राजकुमारी की फेयरी टेल है सबसे हटके. सिनेमाघरों में थैंक्यू फॉर कमिंग देखना ना भूलें.'






कैसा है ट्रेलर?
ट्रेलर को देखकर लगता है कि भूमि और उसकी गर्ल गैंग जिसमें शहनाज, डॉली और शिबानी हैं, वे भूमि की मुश्किल सेक्शुअल लाइफ को आगे बढ़ाने में उसकी मदद करती हैं. वहीं कुशा उनकी दुश्मन हैं जो उसका काफी मजाक उड़ाती है. ट्रेलर में करण कुंद्रा भा दिखाई दिए हैं और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं.


TIFF में होगा ग्रैंड प्रीमियर
'थैंक्यू फॉर कमिंग' को रिया कपूर के हसबैंड करण बूलानी ने डायरक्ट किया है. खास बात ये है कि फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2023 में किया जाएगा. जो कि  7 सितंबर से 17 सितंबर तक दस दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा. 


रिया कपूर ने किया रिएक्ट 
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर किए जाने पर रिया कपूर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'रोना और चिल्लाना और कूदना! हम टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में ऑफिशियली चुने गए अपनी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का प्रीमियर करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं! हमारे ग्रैंड प्रीमियर पर मिलते हैं! टीआईएफएफ में आने के लिए शुक्रिया.


ये भी पढ़ें: जब एक साथ आए बॉलीवुड और साउथ स्टार्स तो इन फिल्मों का हुआ बेड़ा गर्क! Janzeer से लेकर Adipurush तक हुई बुरी तरह फ्लॉप