Thank You For Coming Box Office Collection Day 5 :  भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला की मल्टी स्टारर सेक्स कॉमेडी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) को फैंस ने सिरे से नकार दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर से लेकर पूरी स्टारकास्ट ने इसका जमकर प्रमोशन किया था. देश से लेकर विदेश तक में फिल्म को प्रमोट किया गया था, लेकिन इतने प्रमोशन के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है.



40-50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म मुनाफा तो छोड़िए अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है. फिल्म ने 5 दिन में सिर्फ 3.95 करोड़ का बिजनेस किया है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म का हर दिन का कलेक्शन कितना रहा.

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 80 लाख का बिजनेस  किया था. 


शनिवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा सा बढ़ा और थैंक्यू फॉर कमिंग ने 1.15 करोड़ कमाए.


रविवार को कलेक्शन में थोड़ी और बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 1.25 करोड़ का बिजनेस किया.


सोमवार को फिल्म सिर्फ 40 लाख ही कमा पाई और पांचवे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने और सिर्फ 35 लाख का बिजनेस किया. यानी 5 दिन में फिल्म सिर्फ 3.95 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म बुधवार को यानी 6वें दिन और कम सिर्फ 30 लाख का कलेक्शन कर सकती है. टोटल किया जाए तो फिल्म 6 दिन में सिर्फ 4.25 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.
 
आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही काफी बज़ था. फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में नज़र आरही हैं जो एक ऐसी लड़की है जिसकी सेक्सुअल लाइफ अच्छी नहीं है जिसने कभी ऑर्गेज़्म फील नहीं किया. इस वजह से वो कई लोगों से मिलती हैं और उनके साथ कमिट हो जाती है. रिव्यूज में फिल्म की कहानी को भटका हुआ और बेमतलब  का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रणबीर-रश्मिका ने हवा में किया प्यार, Animal का पहला गाना हुआ रिलीज, दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लगाई आग