Nitin Mukesh Unknown Facts: 27 जून 1950 के दिन जन्मे सिंगर नितिन मुकेश किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह दिवंगत सिंगर मुकेश के बेटे हैं और एक्टर नील नितिन मुकेश के पिता हैं. बता दें कि नितिन मुकेश अपने पिता की तरह सिंगर हैं और अपनी बेहतरीन आवाज से तमाम फिल्मों को सजा चुके हैं. वह फिल्मी गानों के अलावा भजन भी गाते हैं. बता दें कि नितिन मुकेश अब तक मनोज कुमार, शशि कपूर, जीतेंद्र, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं. बर्थडे स्पेशल में आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से...


इन दिग्गजों संग बना चुके जोड़ी


गौरतलब है कि नितिन मुकेश ने बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स खय्याम, आरडी बर्मन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, बप्पी लहरी, आनंद-मिलिंद आदि के साथ काम किया. वहीं, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, साधना सरगम और अलका याग्निक जैसी दिग्गज गायिकाओं के साथ भी सुर मिलाए. हालांकि, उनकी बॉन्डिंग लता मंगेशकर के साथ काफी अच्छी थी. नितिन मुकेश कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि बेशक वह गाने बचपन से गाते थे, लेकिन उन्हें दुनिया के सामने लाने का श्रेय पिता मुकेश के कमिटमेंट और लता दीदी के साथ को जाता है. 


यूं निभाया था पापा का वादा


द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में नितिन मुकेश ने बताया था कि पिता मुकेश के निधन के बाद लता दी काफी उदास थीं. उस दौरान वह पूरे दिन मेरे ही साथ रहीं. दरअसल, पापा के जाने के बाद वह अकेली पड़ गई थीं. हुआ यूं था कि उन्होंने पापा के साथ दो इंटरनेशनल शो साइन किए थे. बता दें कि अगस्त 1976 में सिंगर मुकेश का निधन हुआ था. वहीं, लता दीदी ने उसी साल नवंबर और दिसंबर में उनके साथ दो शो तय कर रखे थे. पहले तो लता मंगेशकर दोनों शो कैंसल करने का मन बनाया था, लेकिन वर्क कमिटमेंट के चलते नितिन मुकेश को अपने साथ ले गई थीं.


लता दी संग ऐसी रही बॉन्डिंग


नितिन मुकेश ने बताया था, 'उस शो में लता दी ने कहा था कि मुकेश भैया नहीं रहे. मैं उनके बेटे नितिन मुकेश को लेकर आई हूं.' इसके बाद नितिन मुकेश को ऑडियंस के सामने खड़ा कर दिया गया और उन्होंने लता दी के साथ गाने गाए. नितिन मुकेश ने बताया था कि लता दी मुझे अपने साथ अमेरिका, कनाडा, वेस्ट इंडीज, रूस, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी द्वीप समूह, दुबई, बहरीन, यूके, हॉलैंड, बेल्जियम और फ्रांस आदि देशों में ले गईं. मैंने उनके साथ अनगिनत शो किए. नितिन मुकेश के बेहतरीन गानों की बात करें तो राम लखन का माइ नेम इज लखन, दिल ने दिल से कहा (आईना), इस जहां की नहीं (किंग अंकल), सो गया ये जहां (तेजाब), जिंदगी हर कदम (मेरी जंग), जिंदगी की ना टूटे लड़ी (क्रांति), आजा रे मेरे ओ दिलबर (नूरी), वफा न रास आई (बेवफा सनम), तेरी झील सी गहरी आंखें (धुएं की लकीर) आदि शामिल हैं.


Rhea Pillai Birthday: शाही परिवार से ताल्लुक, सिनेमा से कनेक्शन, पर शादी से नहीं रहीं सुखी, जानें अब क्या कर रहीं संजू बाबा की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई?