धनुष की 'तेरे इश्क में' ने ओपनिंग डे पर ऐसा धाकड़ कलेक्शन किया कि टॉप 10 ओपनिंग लेने वाली 2025 की 9वीं फिल्म बन गई. 28 नवंबर को रिलीज हुई ये फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन के लिए बिजनेस कर रही है.

Continues below advertisement

आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी लव स्टोरीज की अलग फैन फॉलोविंग है और जब उनकी हालिया रिलीज को अच्छे रिव्यूज मिले तो फिल्म देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े और अब दूसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन होता जा रहा है.

'तेरे इश्क में' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Continues below advertisement

इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं दूसरे दिन सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 10:15 बजे तक 17 करोड़ कमाते हुए टोटल 33 करोड़ बटोर लिए हैं. बता दें कि आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

'तेरे इश्क में' को हिट होने के लिए कितना कमाना होगा?

फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म का बजट 85 करोड़ के आसपास है. किसी फिल्म को हिट होने के लिए अपनी लागत से कम से कम दोगुना कमाना होता है और इस हिसाब से 'तेरे इश्क में' को 130 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी तभी फिल्म हिट हो पाएगी.

फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 22 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.

'तेरे इश्क में' ने तोड़ा 'शमिताभ' का रिकॉर्ड

फिल्म ने दूसरे ही दिन इतनी कमाई कर ली है जितनी कमाई 2015 में रिलीज हुई 'शमिताभ' ने लाइफटाइम में की थी. इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक 22.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बता दें कि ये फिल्म भी धनुष की थी जिसमें अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में थे.

अब फिल्म का अगला टारगेट धनुष की ही एक और हिंदी फिल्म 'रांझणा' (2013) है जिसने 60.22 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.

'तेरे इश्क में' के बारे में

आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में धनुष के साथ इस बार कृति सेनन की जोड़ी बनी है. फिल्म को एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में 3.5 स्टार देते हुए बेहतरीन फिल्म बताया है. रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.