Ravana Leela Teaser: फेमस वेब सीरीज 'स्कैम 1992' (Scam 1992) फेम प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल करते नजर आएंगे. लवयात्री और मित्रों जैसी फिल्मों में नजर आ चुके प्रतीक गांधी अपकमिंग फिल्म 'रावण लीला' में बतौर लीड एक्टर काम करेंगे. सोमवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया, जिसमें प्रतीक रावण की भूमिका में नजर आए. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रतीक ने रावण की भूमिका में भी खुद को ढालने की कोशिश की है. उनके फैंस को उम्मीद है कि वह एक बार फिर उनकी उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे. हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेगी.



 


हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने कहा कि उन्हें इस फिल्म में काम करने पर एक तरह का अनुभव मिला है. उन्होंने ना सिर्फ रावण की भूमिका निभाई बल्कि उनके बारे में जाना भी. प्रतीक ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


स्कैम 1992 से मिली प्रसिद्धि 


बात प्रतीक गांधी की करें तो वो गुजराती सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं, जिन्होंने करियर की शुरूआत 2005 में की थी. वो लगातार काम कर रहे थे लेकिन उनकी किस्मत बदली 2020 में रिलीज स्कैम 1992 वेब सीरीज ने जिसमें उन्होंने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए प्रतीक गांधी की खूब प्रशंसा हुई और रिलीज के एक साल बाद भी उनके इस रोल की खूब चर्चा होती है. वह जल्द ही एक और फिल्म 'डेढ़ बीघा ज़मीन' में नजर आएंगे.  






ये भी पढ़ें-


कोमा में पहुंचे Sidharth Shukla के फैन, तस्वीरें देख छलका Kavita kaushik का दर्द, जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा


बॉलीवुड ड्रीम के लिए Vicky Kaushal ने छोड़ दिया था इंजीनियरिंग करियर, जानिए कैसे बदली जिंदगी ?