TBMAUJ Box Office Collection Day 11: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म थिएटर्स में धूम मचा रही है और खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म 9 फरवरी को पर्दे पर उतरी थी और अब इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. यहां तक कि अपने 11वें दिन के कलेक्शन के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने शाहिद कपूर की फिल्म 'हैदर' को पछाड़ दिया है.


शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म पिछले कुछ दिनों से धीमी रफ्तार में कमाई कर रही थी. लेकिन वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और फिल्म ने करोड़ों बटोर लिए. वहीं मंडे को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का कारोबार फिर घट गया है. फिल्म के 11वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अब तक सिर्फ 1.66 करोड़ रुपए कमाए हैं.




'हैदर' को पछाड़ आगे निकली फिल्म
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अपने 11वें दिन के कलेक्शन के साथ कुल 59.86 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म 'हैदर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'हैदर' 10 साल पहले साल 2014 में रिलीज हुई थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 56.09 करोड़ रुपए कमाए थे.


वर्ल्डवाइड भी फिल्म की धूम
वर्ल्डवाइड भी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की परफॉर्मेंस दमदार है. फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये 100 करोड़ी क्लब का हिस्सा बनने वाली साल की चौथी फिल्म है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शाहिद कपूर की भी ऐसी चौथी फिल्म है जिसने शतक लगाया है. इससे पहले पद्मावत, कबीर सिंह और आर राजकुमार इस लिस्ट में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने पालतू कुत्ते की पिटाई मामले पर किया रिएक्ट, फरार हुए आरोपी तो पोस्ट शेयर कर जताया दुख