अपने जमाने की मशहूर अदाकार और काजोल की मां तनुजा उस वक्त काफी भावुक हो गई जब उनकी बेटी काजोल ने अपनी सफलता के लिए मां की बातों को याद किया. तनुजा इस सप्ताह Super Dancer के Chapter 4 मुख्य अतिथि बनकर आ रही हैं. इस शो को सोनी टीवी ने प्रोमो जारी किया है. काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) इस शो में  गेस्टो के रूप में पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंैने शो को काफी इंजॉय किया और अपनी मौजूदगी से शो में चार-चांद लगा दिए. 



मेरी मां का मुझे दिया सबसे बड़ा गिफ्ट है पालन पोषण
शो के दौरान तनुजा के लोकप्रिय हिट गानों पर प्रतिभागियों ने जबरदस्तग परफॉर्मेंस दी. शो के दौरान एक ऐसा मोमेंट आया जब उन्हेंक एक प्या रा सरप्राइज मिला और उनकी आंखों में आंसू आ गए. जब शो के दौरान उनकी बेटी काजोल का एक प्याेरा वीडियो मेसेज दिखाया गया तो वह काफी इमोशनल हो गईं. प्रोमो के दौरान काजोल यह कहते दिख रही है, सबसे बड़ा गिफ्ट जो मेरी मां ने दिया है वह है मेरा पालन पोषण. इस वाक्य को सुनते ही तनुजा की आंखें भर आईं और वह रुमाल से अपने आंसू पोछने लगीं.


शिल्पा के साथ ठुमके 
शो के दौरान तनुजा स्टे ज पर भी आ गईं और उन्होंसने सुपर डांसर शो की जज शिल्पाद शेट्ठी के साथ डांस किया. इस दौरान वह देव आनंद के अवतार में थीं जिसे देख हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया. टीआरपी की बात करें सुपर डांस 25वें हफ्ते में तीसरी पोजिशन पर रहा. सुपर डांसर चैप्टर 4 में शिल्पा शेट्टी के अलावा अनुराग बसु और गीता कपूर जज हैं. सोनी टीवी ने इसका प्रोमो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है, इस वीकेंड सजेगी इमोशन और इंटरटेनमेंट की महफिल जब सुपर डांसर अपने मूव से करेंगे इंप्रेस बॉलीवुड के वेटरेन एक्ट्रेस #TanujaMukherjee को. देखिए सुपर डांसर-4 इस वीकेंड शनिवार और रविवार को रात 8 बजे. 


ये भी पढ़ें-


दिलीप कुमार को भारत रत्न नहीं मिलने से शत्रुघ्न सिन्हा को हैरानी, कहा- उनके जैसा कोई नहीं


Dilip Kumar की मौत से बेसुध हुईं पत्नी सायरा बानो, पार्थिव शरीर से लिपट कर रो पड़ीं, देखने वालों की आंख में भी आ गए आंसू