एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी ने इंडस्ट्री में किस्मत बनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी फिल्में चली नहीं. तनिषा का फिल्मी करियर ग्रो ही नहीं कर पाया. अब उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई है. उन्हें आखिरी बार बिग बॉस 7 में देखा गया था. इसके बाद से वो स्क्रीन पर नहीं दिखीं. तनिषा अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. अब उन्होंने अपने इमोशनल स्ट्रगल के बारे में बात की है.

Continues below advertisement

ब्रेकअप को लेकर तनिषा ने किया रिएक्ट

तनिषा का अफेयर एक्टर उदय चोपड़ा और अरमान कोहली संग रह चुका है. पिंकविला से बातचीत में तनिषा ने कहा, 'अरमान संग ब्रेकअप इतना हार्टब्रेक नहीं था. जब उदय के साथ मेरा रिश्ता टूटा तो मैं ज्यादा दुखी हुई. मेरा दिल टूटा. हम दोनों दोस्त थे. हम बहुत क्लोज थे और हम दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे.'

Continues below advertisement

ब्रेकअप के बाद तनिषा ने खुद को कैसे संभाला

तनिषा मुखर्जी की लव लाइफ काफी खबरों में रही थी. लेकिन वो हमेशा अपनी लाइफ को लेकर पॉजिटिव सोच वाली रहीं. उन्होंने कहा, 'मैं वो इंसान हूं जो हमेशा ब्राइट साइड देखती है. जो भी हुआ अच्छे के लिए हुआ. मुझे प्यार में पड़ना अच्छा लगा, प्यार से जो एक्पीरियंस आया मुझे अच्छा लगा.'

तनिषा ने बताया कि कैसे उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल सेटबैक के साथ खुद को हैंडल किया. तनिषा ने अपनी मां तुनजा को क्रेडिट दिया. तनिषा ने कहा कि उनकी मां उनकी ताकत थी.

तनिषा मुखर्जी की जर्नी

बता दें कि तनिषा ने 2003 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्हें फिल्म Sssshhh...में देखा गया. इसके बाद वो सरकार, नील एंड निक्की, Unnale Unnale में नजर आईं. उन्हें बिग बॉस 7 से बहुत अटेंशन मिली. वो शो की फर्स्ट रनरअप थीं. शो में अरमान कोहली संग उनकी नजदीकियां चर्चा में रहीं.

ये भी पढ़ें- काजल अग्रवाल की एक्सीडेंट में मौत की उड़ी अफवाह, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं जिंदा हूं'