Tanishaa Mukerji Intimate With Armaan Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) यूं तो ज्यादा चर्जा में नहीं रहतीं, लेकिन सालों पहले बिग बॉस की वजह से वो काफी सुर्खियों में रही थीं. बॉलीवुड में कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद तनीषा ने टीवी का रुख किया और छोटे पर्दे के सबसे बड़े रिएलिटी शो में से एक 'बिग बॉस' के सीजन 7 में नज़र आईं. 


तनीषा इस शो को जीत तो नहीं पाईं, लेकिन अपने अफेयर की वजह वो खूब चर्चा में रहीं. बात यहां तक पहुंच गई थी शो से तनीषा की इंटीमेट तस्वीरें तक वायरल हो गई थीं. कहा जाने लगा था कि एक्ट्रेस के अफेयर से उनका परिवार सख्त नाराज है इसी वजह से पूरे सीजन में न काजोल उनसे मिलने आईं और ना ही मां तनुजा. अब किसके था ये अफेयर हम आपको बताते हैं.


यहां बात हो रही है 'जानी दुश्मन' एक्टर अरमान कोहली (Armaan kohli) की जो तनीषा के साथ 'बिग बॉस सीजन 7' में नजर आए थे. शो के दौरान तनीषा और अरमान इतने करीब आ गए थे कि एक्ट्रेस उनका अब्यूजिव बिहेवियर तक बर्दाश्त करने लगी थीं. सलमान के लाख समझाने के बावजूद तनीषा अरमान कोहली से दूर नहीं जा पा रही थीं.


मामला तब गर्माया जब दोनों कि इंटिमेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, हालांकि ये ऑनएयर नहीं दिखाया था लाइव फीड से ये तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद खबरें आईं कि तनीषा का परिवार उनकी इस हरकत से बहुत नाराज है. फिर सलमान ने उन्हें समझाया कि इस घर मैं कैमरे से कुछ नहीं छुपता. इसके बाद अरमान और तनीषा ने धीरे-धीरे दूरी बना ली. बाहर आकर दोनों का ब्रेकअप ही हो गया.







टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में तनीषा ने कहा था, 'इन सब चीजों ने मेरी आंखें खोल दीं.मुझे नहीं पता मैं क्या कर रही थी. मैं पागल थी..लेकिन अब मैं चीजों को समझनी लगीं हूं अब मैं समझदार हो गई हूं.

ये भी पढ़ें: Dilip Kumar ने Saira Banu को बारिश में इस तरह किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने रोमांटिक पल किए याद