Tamannaah Bhatia-Vijay Varma: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपना रिलेशनशिप काफी एंजॉय कर रहे हैं. पहले तो ये कपल अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करने से बच रहा था लेकिन जब से इन्होंने ऑफिशियिली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया है तब से ये एक-दूसरे में ही खोए नजर आते हैं. दोनों एक दूसरे के बारे में ही बात करते रहते हैं. हाल ही में तमन्ना ने एक इंटरव्यू में विजय वर्मा के बारे में बात की और बताया कि उनसे प्रेरित होकर उन्होंने कौन-सी हॉबी अपना ली है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की. तमन्ना अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. विजय ने कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह रॉम-कॉम के लीड बनंगे और लस्ट स्टोरीज2 करेंगे.


विजय की ये आदत तमन्ना ने अपनाई
तमन्ना ने बताया कि विजय को गेम का बहुत शौक है. वह हार्डकोर गेमर हैं. ये उनका मी-टाइम का आइडिया है. इतना ही नहीं विजय को स्पोर्ट्स शूज कलेक्ट करना भी बहुत पसंद है. तमन्ना ने बताया कि विजय से प्रेरित होकर उन्होंने भी स्नीकर कलेक्ट करना शुरू कर दिया है. तमन्ना ने आगे कहा कि विजय एक बहुत ही शानदार आर्टिस्ट हैं और किसी भई जॉनर में काम कर सकते हैं.


तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की पहली मुलाकात सुजॉय घोष के ऑफिस में हुई थी. तमन्ना ने 17 साल के करियर में पहली बार अपनी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ी है. तमन्ना और विजय जल्द ही लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आने वाले हैं. ये सीरीज 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.


हाल ही में तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज जी करदा भी रिलीज हुई थी. इस सीरीज में तमन्ना की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें: Vivian Dsena Birthday: रील में हिट और रियल में हेट, इन चार हसीनाओं का विवियन डीसेना से रहा 36 का आंकड़ा