Tamannah Bhatia On Intimate Scene In Lust Stories 2: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा स्टारर 'लस्ट स्टोरिज 2' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है. फिल्म में तमन्ना ने अपनी 18 साल पुरानी नो-किसिंग और इंटीमेट सीन न देने की पॉलिसी को भी तोड़ा है. वहीं इस फिल्म में पहली बार तमन्ना बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. तमन्ना ने इस फिल्म को अपने फैंस को बिना किसी झिझक के देखने की बात कही थी. वहीं विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरिज 2 को फैमिली के साथ देखने की रिक्वेस्ट की थी. इन सब के बाद अब तमन्ना भाटिया का नया बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि परिवार के साथ वो इंटीमेट सीन्स देखते समय काफी असहज हो जाती थीं.


परिवार के साथ इंटीमेट सीन देखने पर कैसा होता था तमन्ना भाटिया का रिएक्शन?
तमन्ना भाटिया ने न्यूज 18 से हुई बातचीत में बताया, 'मैं वो दर्शक थी जिसे अपने परिवार के साथ बैठकर ऐसा कुछ देखने में अजीब लगता था. मैं इधर-उधर देखना शुरू कर देती थी, मैं घबराने लगती थी या असहज हो जाती थी. बहुत लंबे वक्त तक मैंने अपनी फिल्मों में कोई इंटीमेट सीन नहीं किए.'


दर्शकों की जरुरतों को पूरा करना चाहती हैं तमन्ना
तमन्ना ने आगे बताया, 'तो मेरे लिए, ये एक ऐसी एक्ट्रेस बनने की जर्नी थी जो दर्शकों की जरुरतों को पूरा करती है. अब तक की जर्नी एक कलंक थी. मैं नहीं चाहती कि मेरे दर्शकों के साथ ऐसा कुछ हो क्योंकि अब उन्हें इस चीज की जरुरत नहीं है. मेरा ये भ्रम टूट गया है. इसलिए एक कलाकार के रुप में खुद को तलाशने और अलग-अलग रोल कर मैं अपने काम को एंजॉय कर रही हूं.'


लस्ट स्टोरीज़ 2 में काजोल, नीना गुप्ता, तिलोत्तमा शोम, मृणाल ठाकुर, कुमुद मिश्रा, अमृता सुभाष और अंगद बेदी सहित कई स्टार्स ने मुख्य भूमिका निभाई है. चार कहानियों की सीरीज इस फिल्म में एक अलग मैसेज देने की कोशिश की गई है. इसका निर्देशन सुजॉय घोष, आर बाल्की, अमित रविंदरनाथ शर्मा और कोंकणा सेन शर्मा ने किया है. ये फिल्म 29 जून को रिलीज हुई है.


यह भी पढ़ें: Chandramukhi: कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज डेट अनाउंस, इस खास मौके पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक