Aaliya Siddiqui On Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. बिग बॉस के घर में रहते हुए आलिया सिद्दीकी ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा और वे 27 जून को मिड एविक्शन के दौरान घर से से बाहर हो गईं थी. वहीं बिग बॉस ओटीटी से एविक्ट होने के बाद अब आलिया सिद्दीकी को नवाजुद्दीन की याद आ रही है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर के साथ बिताए अपने अच्छे पलों को याद किया. साथ ही ये भी शेयर किया कि उनका अभी नवाज से तलाक नहीं हुआ है.


आलिया ने नवाजुद्दीन के साथ बिताए प्यारे पलों को किया याद
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में, आलिया ने खुलासा किया कि उन दिनों में, जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अस्टार नहीं बने थे और आलिया की अपनी कोई इनकम नहीं थी तो वे एक छोटे से घर में रहते थे जिसका किराये भी एक्टर के भाई शमास सिद्दीकी ही भरा करते थे. आलिया ने याद किया कि उस समय नवाज़ुद्दीन छोटी-छोटी चीजें कर अपना प्यार जताते थे और उन्हें हैरान कर देते थे. उन्होंने कहा, "वह अच्छा टाइम था क्योंकि मैं प्यार में थी."


आलिया को सरप्राइज देने के लिए नवाज ने लिए थे पैसे उधार
आलिया ने शेयर किया "वह 50 रुपये उधार लेते था और ब्रेड और बटर ले आते था क्योंकि मुझे ब्रेड और बटर खाने का बहुत शौक था... मैं तारीफ करूंगी कि उन्हें इतनी महंगी चीज़ मिली क्योंकि, हमारे लिए, ब्रेड और बटर उस समय महंगी और लग्जरी चीज थी." आलिया ने आगे कहा कि सुबह जब वह उठीं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनके लिए ब्रेड और बटर बनाकर उन्हें हैरान कर दिया था. आलिया ने आगे कहा कि वह घर के काम करने में माहिर नहीं थीं, इसलिए गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर ने ही घर की सभी जिम्मेदारियां उठाईं.


आलिया को इटली के शख्स से हुए दूसरी बार प्यार
इससे पहले आलिया ने बताया था कि कैसे उन्हें पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी से प्यार हुआ था. उन्होंने याद किया कि यह एक्टर की "सेक्सी आँखें" थीं जिसने उन्हें मोहित कर लिया था. फिलहाल आलिया और नवाजुद्दीन अपनी तलाक की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए अदालत के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच आलिया को इटली में रहने वाले एक दूसरे शख्स से दूसरी बार प्यार हो गया है. अपने मिस्ट्री मैन के बारे में आलिया ने कहा था, “वह आपको सम्मान और प्यार देते हैं. वह आपको सुरक्षित महसूस कराते हैं... इसीलिए मैं 19 साल बाद खुलकर इस रिश्ते में आई. मैं डरी हुई नहीं थी.”


ये भी पढ़ेंSalman Khan Pic: फैमिली संग सलमान खान ने मनाई ईद, मां पर प्यार लुटाते दिखे भाईजान