Tamannah Bhatia Ramp Walk At Lakme Fashion Week 2023: साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2023 (Lakme Fashion Week 2023) में वॉक करती हुई नजर आईं. इस शो में एक्ट्रेस ने मोतियों से जड़ा हैवी लहंगा पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. लेकिन अब इसकी वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.  


तमन्ना भाटिया ने की हैवी लहंगे में रैंप वॉक


दरअसल लैक्मे फैशन वीक में तमन्ना भाटिया ने एक हैवी और खूबसूरत लहंगा पहना था. जो लेबल वीवाणी के कलेक्शन से था. एक्ट्रेस का ये पूरा लहंगा मोतियों से जड़ा हुआ था. जिसे उन्होंने फुल स्लीवस के डीपनेक डिजाइन ब्लाउज के साथ कैरी किया था. इस लहंगे में तमन्ना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. यही वजह है कि शो में आए लोग उनपर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे.



वॉक के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस


लेकिन जब सोशल मीडिया पर तमन्ना के इस वॉक का एक वीडियो सामने आया, तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने लगे. दरअसल लोगों को तमन्ना की वॉक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. एक यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘बॉडीगार्ड की तरह चल रही है..’ वहीं दूसरे ने लिखा – ‘बबली बाउंसर के करेक्टर में वॉक कर रही हैं..’ इसके अलावा एक ने तो ये लिख दिया था कि - ‘लग रहा है कि रेसलिंग करने जा रही है...’


आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थी एक्ट्रेस


बता दें कि तमन्ना भाटिया ने अपनी एक फिल्म में पहलवान की भूमिका निभाई थी. उनके इस किरदार का नाम बबली बाउंसर था. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना को आखिरी बार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर’ में देखा गया था.   


ये भी पढ़ें-


भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचीं उर्वशी रौतेला का स्टेडियम में गुम हुआ 24 कैरेट गोल्ड आईफोन, बोलीं- प्लीज मदद करें