एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े राज खोले. तमन्ना भाटिया ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपवी पढ़ाई को लेकर बात की.
बता दें कि तमन्ना जब स्कूल में थीं तभी से काम कर रही हैं. उन्हें दसवीं क्लास में ही फिल्म मिल गई. तमन्ना ने दसवीं के बाद पढ़ाई ही नहीं की है.
पढ़ाई को लेकर बोलीं तमन्ना भाटिया
लल्लनटॉप से बातचीत में तमन्ना ने पढ़ाई को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि पढ़ाई बहुत जरुरी है. मुझे नसीब नहीं हुई क्योंकि मेरे करियर का रास्ता अलग था. मेरे करियर के लिए वैसे भी आप कितनी भी पढ़ाई कर लो आपको सबसे ज्यादा लाइफ एक्सपीरियंस ही सिखा सकता है. ये क्रिएटिव काम है ही ऐसा कि आप कहीं से भी पढ़ लो आपको जिंदगी जीनी पड़ेगी. इसको सही तरह से निभाने के लिए. लेकिन मुझे लगता है कि पढ़ाई जरुरी है. अगर मुझे वापस पढ़ने का मौका मिलता तो मैं डिजाइन स्कूल जाती '
तमन्ना भाटिया ने स्कूल के बारे में बात करते हुए बताया, 'जब मैं स्कूल में थी तो मेरे बाल कलर हो गए थे क्योंकि मैं फिल्म कर रही थी. दसवीं क्लास में मुझे अपने बालों में तेल लगाकर जाना पड़ता था. ताकि किसी को ये पता न चले कि मैं फिल्म कर रही हूं. कलर बालों को छुपाने के लिए तेल लगाना पड़ता था. मेरी स्कूल लाइफ थोड़ी बोरिंग थी. लोगों को समझ नहीं आता था कि मैं क्या कर रही हूं.'
बता दें कि तमन्ना को पहली फिल्म 13 साल की उम्र में ही मिल गई थी. 2005 में उन्होंने हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से डेब्यू किया था. तमन्ना साउथ और हिंदी दोनों इंडस्ट्री में काम करती हैं. पिछली बार उन्हें Odela 2 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- काजोल Vs जेनेलिया: दोनों बड़ी हीरोइनें पर कमाई में कौन आगे? जानें नेटवर्थ