एक्ट्रेस काजोल और जेनेलिया डिसूजा ने अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. दोनों ही एक्ट्रेसेस लगातार काम कर रही हैं. जेनेलिया को फिल्म सितारे जमीन पर में देखा गया था. वहीं काजोल को मां और सरजमीन जैसी फिल्मों में देखा गया. दोनों ही एक्ट्रेसेस 5 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. आइए जानते हैं दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है.
काजोल की नेटवर्थ
CNBC TV18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस काजोल की नेटवर्थ 240 करोड़ के आसपास है. वो फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करती हैं.
काजोल अपने बच्चे और पति के साथ शिव शक्ति नाम के बंगले में रहती हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये है. काजोल का पवई में एक हाईराइज बिल्डिंग में भी अपार्टमेंट है. उन्होंने 2022 में जुहू में 12 करोड़ के दो अपार्टमेंट खरीदे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल के पास 7.64 करोड़ का ऑफिस स्पेस भी है.
काजोल को लग्जरी कार का भी शौक है. उनके पास BMW X7, वोलवो XC90, ऑडी Q7 जैसी कार हैं.
पर्सनल लाइफ में काजोल ने एक्टर अजय देवगन के साथ शादी की है. अजय और काजोल के दो बच्चे निसा और युग हैं. काजोल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुश हैं.
कितनी है जेनेलिया डिसूजा की नेटवर्थ?
DNA इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनेलिया 140 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं. उनकी ज्यादातर इनकम मूवीज और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होती है. वो कई ब्रांड्स को रिप्रजेंट करती हैं. रिपोर्ट्स हैं कि जेनेलिया हर महीने लगभग 1 करोड़ की कमाई करती हैं. वो फिल्मों के लिए 3-4 करोड़ तक चार्ज करती हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू जैसी कार हैं.
जेनेलिया की बात करें तो उन्होंने एक्टर रितेश देशमुख के साथ शादी की. रितेश और जेनेलिया दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
ये भी पढ़ें- ननद अर्पिता के बर्थडे में भाभी शूरा खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति अरबाज के साथ दिए पोज