तैमूर अली खान को लेकर पापा सैफ अली खान ने बताई ये खास बात
ABP News Bureau | 08 Jan 2018 01:03 PM (IST)
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
नई दिल्ली: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इसका एक कारण ये भी है कि कभी भी सैफ अली खान और करीना ने तैमूर को मीडिया के कैमरों से छिपाने की कोशिश नहीं की. हाल ही में तैमूर की एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आईं थी जिनमें तैमूर कुछ फ्लाइट एटेंडेंट्स के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे थे. हाल ही में सैफ ने बताया कि तैमूर कभी भी कैमरे घबराते नहीं हैं बल्कि अगर कोई उसकी तस्वीर खींचता है तो वो कैमरे की ओर देखने लगता है. सैफ ने कहा ''आपको देखना चाहिए कि तैमूर कैमरे को कैसे देखता है, अगर आप अपना फोन तैमूर की ओर करोगे तो वो आपको देखने लग जाएगा. ऐसा तैमूर पैदा होने के बाद से है. मुझे लगता है कि उसे इस सब की आदत हो गई है. मुझे लगता है वैसे भी आप बच्चे को पर्दे पर के पीछे नहीं रख सकते और वैसे भी पैपराजी हर जगह है.'' सैफ ने बताया कि उन्होंने करीना से कहा था कि मीडिया से छिपाने की जरूरत नहीं है. कुछ दिन बाद मीडिया के कैमरे इस हद तक फॉलो नहीं करेंगे और देखिए आज सब ठीक है सबको आदत हो गई है. हाल ही में तैमूर ने कपूर खानदान के साथ पहला क्रिसमस लंच किया था. इस लंच की खास बात ये थी कि इस दौरान तैमूर पहली बार अपने पैरों पर चलते नजर आए थे. इस दौरान मम्मी और पापा ने उनका हाथ थामा हुआ था. करीना के छोटे नवाब तो जैसे सभी के दिलों की धड़कन बन चुके हैं अब कपूर हो या नवाब वज़न तो बराबरही है.