सुपरस्टार सैफ इअली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आए दिन तैमूर की क्यूट तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी तैमूर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. तैमूर हाल ही में मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ शूटिंग सेट पर पहुंचे और मस्ती करते दिखाई दिए.


वीडियो में तैमूर सेट पर एक असिस्टेंट के साथ एयर ब्लोअर से खेलते नजर आ रहे हैं. दरअसल हुआ यूं कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान को एक शूट के लिए महबूब स्टूडियो जाना था. बांद्रा स्थित इस स्टूडियो में सैफ-करीना अपने साथ इस लिटिल मंचकिन को भी ले आए. सेट पर जब तक सैफ-करीना शूटिंग कर रहे थे तब तक तैमूर असिस्टेंट्स के साथ खेलते दिखाई दिए.








तैमूर का मस्ती करते ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो तो खूब लाइक कर रहे हैं इसके साथ ही उनके इस वीडियो तो सोशल मीडिया यूजर्स काफी शेयर भी कर रहे हैं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार फिल्म 'गुड न्यूज़' में दिखाई दी थीं. वहीं सैफ जवानी जानेमन में नजर आए हैं. करीना बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान और ऋचा चड्डा भी हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड