अभिनेता आयुष्मान खुराना को उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने जन्मदिन का बहुत ही प्यारा संदेश दिया है. ताहिरा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर आयुष्मान के जन्मदिन पर उनके लिए एक खास मैसेज लिखा. सोशल मीडिया पर अपनी और आयुष्मान की एक तस्वीर साझा करते हुए ताहिरा ने लिखा है, "इस प्यारे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपको आगे बढ़ते देख काफी अच्छा लग रहा है. आपके साथ जिंदगी खूबसूरत है."


जन्मदिन से एक दिन पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबहरदस्त रिएक्शन मिला है. पहले दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन अपने नाम किया है.





फिल्म को मिला ये शानदार रिस्पॉन्स उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. फिल्म की सफलता को लेकर आयुष्मान ने कहा, "मुझे खुशी है कि 'ड्रीम गर्ल' की शुरुआत अच्छी रही. इस फिल्म के इर्द-गिर्द ढेर सारी सकारात्मकता है. मेरे लिए यह काफी उत्साहवर्धक है. मैंने इस फिल्म के साथ एक एंटरटेनर बनने की दिशा में अपना हाथ आजमाया और मैं खुश हूं कि देशभर के दर्शकों ने एंटरटेनिंग हीरो के तौर पर मुझे स्वीकारा."





आयुष्मान खुराना को हाल ही में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ऐसे में इस प्रतिभाशाली अभिनेता के लिए उनका जन्मदिन और भी खास बन गया है. वहीं, अगर काम की बात करें तो उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' थियेटर में रिलीज हो चुकी है. 35 वर्षीय इस अभिनेता के पास अमर कौशिक की 'बाला', शुजीत सिरकार की 'गुलाबो सिताबो' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्में हैं.