बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं तो वहीं उनकी पत्नी ने भी हाल ही में कैंसर को मात दी है. कैंसर से चली इस लंबी लड़ाई के बीच पहली बार आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने मीडिया से बात की है.


ताहिरा कश्यप ने हाल ही में 'फिल्म कम्पेनियन' को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि एक वक्त पर ऐसे हालात हो गए थे कि वो आयुष्मान के साथ रिश्ते में अकेला महसूस कर रही थी. ताहिरा ने इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा कि जब वो पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो आयुष्मान अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' में व्यस्त थे और उन्हें वक्त नहीं दे पाते थे.


उन्होंने कहा, ''मैं एक क्रेजी, इनसिक्योर , प्रेग्नेंट इंसान थी जब आयुष्मान की फिल्म 'विक्की डोनर' आई थी. वो वक्त हम दोनों के लिए सबसे बुरा समय था. मुझे लगता है उस वक्त हम दोनों ही मैच्योर नहीं थे. उसमें इतनी समझ नहीं थी कि वो मेरा हाथ पकड़े और कहे कि सब ठीक है. खासतौर पर उस वक्त जब मैं अपने हार्मोनल चेंज की वजह से पागल हुई जा रही थी. साथ ही मुझमें भी इतनी समझ नहीं थी कि मैं इसका आसानी से सामना कर सकूं.''

इस इंटरव्यू में ताहिरा ने कहा, ''कोई नहीं सोचता कि उसे कैंसर हो. जब पता चला तो ये बहुत ही शॉकिंग था. लेकिन लाइफ अन-प्रीडिक्टबल है और मैंने उसे स्वीकार कर लिया. किसी को नहीं पता कि कब क्या हो जाए.''



उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि आपको स्ट्रॉग होना पड़ता है. आपके अंदर हिम्मत होनी चाहिए और आपमें मजबूती होनी चाहिए. मुझे मेरे परिवार से स्ट्रेंथ मिलती है.'' ताहिरा ने बताया, ''मुझे अचानक इस बारे में पता चला था और आज तक कभी ये नहीं कहा कि ये मुझे ही क्यों हुआ? अगर मुझे हुआ है तो हुआ है. मुझे लगता है कि पुरी दुनिया मेरे साथ है.''

ताहिरा सोशल मीडिया के जरिए ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाती हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. ताहिरा ने बताया कि जब वो अपनी जांच के लिए डॉक्टरों से मिल रही थी तो उन्हें पता चला कि महिलाएं इसके बारे में शर्म महसूस करती हैं. यही वजह है कि ताहिरा ने इस बारे में खुलकर लिखना शुरु किया.