Tabu News: एक्ट्रेस तबु की टीम ने हाल ही में एक बयान जारी किया है. उन्होंने उन अपमानजनक आर्टिकल्स की निंदा की है जो हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर छापे गए थे. कई न्यूज आर्टिकल्स में तबु के शादी और मर्दों को लेकर उनके व्यूज के बारे में लिखा गया था. तबु की टीम का कहना है कि आर्टिकल्स मनगढ़ंत हैं और उनमें कोई सच्चाई नहीं है.
'गलत बयान छापे, कोई सच्चाई नहीं'
तबु की टीम ने लिखा, 'कई वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल ने तबु के नाम पर गलत बयान छापे हैं. हम ये साफ करना चाहते हैं कि उन्होंने कभी भी ये बातें नहीं कही हैं. फैंस को गुमराह करना नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है.'
इसके अलावा तबु की टीम ने उन लोगों से माफी की मांग की है जिन्होंने बयानों को गलत तरीके से पेश किया है. उन्होंने लिखा, 'हम मांग करते हैं कि ये वेबसाइटें तुरंत मनगढ़ंत आर्टिकल हटा दें और इसके लिए माफी मांगें.'
वायरल हुआ था ये बयान
बता दें कि तबु के बयान को लेकर कई आर्टिकल छापे गए थे. इन आर्टिकल में दावा किया गया था कि तबु ने कहा था कि वो शादी में इंटरेस्टेड नहीं है, उन्हें अपने बिस्तर पर एक मर्द चाहिए.
अब इन आर्टिकल्स को एक्ट्रेस ने गलत बताया है और अपना गुस्सा जाहिर किया है.
इस फिल्म में नजर आएंगी तबु
वर्क फ्रंट पर तबु इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. तबु को फिल्म भूत बंगला में देखा जाएगा. इस फिल्म में परेश रावल भी नजर आएंगे. लंबे समय के बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार साथ में काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने हेरा फेरा, भागम भाग, गरम मसाला, दे देना दन और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
तबु को इससे पहले औरों में कहां दम था, क्रू, भोला, खूफिया, कुत्ते, दृश्यम 2, भूल भुलैया 2 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: टीवी पर अपनी फोटो देख घबरा गया था सैफ का हमलावर, बांग्लादेश भागने की थी प्लानिंग