Tabu Religion: बॉलीवुड में इस समय 90 के दशक के बहुत ही कम कलाकार हैं. कई कलाकार एक्टिंग छोड़ चुके हैं तो किसी ने कुछ और काम करना शुरू कर दिया है. मगर एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 90 के दशक से अभी तक इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाई हुई है. आज भी मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए पीछे घूमते रहते हैं. ये एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेती है. बहुत ही कम लोगों को इस एक्ट्रेस के सही धर्म के बारे में पता है. क्योंकि उनका नाम हिंदू है और लेकिन वो असल में मुस्लिम हैं. आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.

हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तब्बू हैं. ये पढ़कर आपको भी थोड़ा अजीब लगा होगा. मगर ये सही है, तब्बू को हिंदू नाम से पहचान मिली है लेकिन उनका असल में धर्म मुस्लिम है और वो अपने धर्म को एकदम पक्के तरीके से फॉलो भी करती हैं.

ये है असली नामतब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. वो अपने धर्म का पालन करती हैं. तब्बू हमेशा रोजा भी रखती हैं चाहे वो फिल्म की शूटिंग कर रही हों या किसी और चीज में बिजी हों. वो कभी रोजा नहीं छोड़ती हैं. रोजा रखने पर अगर तब्बू ट्रैवल कर रही हों तो भी शाम को ही कुछ खाती हैं. 

देवानंद के साथ कर चुकी हैं कामतब्बू ने कई सुपरस्टार के साथ काम किया है. उनमें से एक देवानंद भी हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने देवानंद के साथ हम नौजवान में काम किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कोहराम और चीनी कम में भी काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद भी किया था.

नेगेटिव रोल से जीत रही हैं दिलतब्बू बीते कुछ समय से नेगेटिव किरदार भी निभा रही हैं. नेगेटिव किरदार करके भी उन्हें पसंद किया जा रहा है. कई फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल भी निभाया है. जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई है.

ये भी पढ़ें: नहीं रहे Usha Uthup के पति जानी चाको उत्थुप, 78 साल की उम्र मे दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत