Tabu On Khufiya: हाल ही में 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) में नजर आ चुकीं तब्बू (Tabu) अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'खुफिया' (Khufiya) को लेकर बेहद उत्साहित हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने किया है. फिल्म को लेकर तब्बू ने कहा कि खुफिया में भारद्वाज का सिग्नेचर टच है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और अमर भूषण के लोकप्रिय जासूसी उपन्यास 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है. फिल्म में अली फजल, वामीका गब्बी और आशीष विद्यार्थी भी हैं.


पीटीआई से बातचीत में तब्बू ने कहा, "यह (फिल्म) वास्तव में अच्छी बनी है. यह अपने सिग्नेचर टच के साथ क्लासिक विशाल फिल्म की तरह रोमांचकारी, लेकिन अलग है. हमारे पास एक शानदार कलाकारों की टीम भी है, और उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा आया. यह हम सभी के लिए एक निजी फिल्म है क्योंकि हमने इसे चुपचाप दिल्ली में, फिर कनाडा में शूट किया. यह एक ऐसी दुनिया है जो, उम्मीद है, आपको अंदर खींच लेगी."






उन्होंने कहा, “खुफिया भारद्वाज की एक जुनूनी प्रोजेक्ट है और इसकी प्लानिंग बहुत पहले की गई थी, लेकिन पिछले साल केवल कोविड 19 महामारी के कारण ये पूरी नही हो सकी. यह खुफिया, एजेंटों, जासूसी की दुनिया है, लेकिन एक नियमित जासूसी थ्रिलर की तरह नहीं है जैसी आपने देखी होंगी.''


'खुफिया' एक रॉ ऑपरेटिव कृष्णा मेहरा की कहानी प्रस्तुत करती है, जिसे एक जासूस और प्रेमी की दोहरी पहचान से जूझते हुए भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वाले का पता लगाने के लिए सौंपा गया है. फिल्म मकबूल (2003) और हैदर (2013) जैसी सफल और प्रशंसित फिल्मों के बाद विशाल और तब्बू के सहयोग को भी चिह्नित करती है.


तब्बू एक और विशाल भारद्वाज प्रोडक्शन, 'कुट्टी' में भी दिखाई देंगी, जो फिल्म निर्माता के बेटे आकाश भारद्वाज के निर्देशन में पहली फिल्म है. 'कुट्टी' में नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज भी हैं.


ये भी पढ़ें: 


Priyanka Chopra Throwback Photo: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की 22 साल पुरानी फोटो, बिकिनी के साथ लगाई बिंदी


बॉयफ्रेंड Karan Kundrra संग काम करना चाहती हैं Tejasswi Prakash, कहा- 'हमारी केमिस्ट्री आग है'