8 मार्च को मनाया जाता है महिला दिवस यानि वो खास दिन जब महिलाओं की हिम्मत, ताकत और उपलब्धियों को किया जाता है सलाम. पूरे विश्व को दिया जाता है एक पैगाम और वो है – ‘कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है.’ और जब बात हो रही है महिलाओं की तो फिर गोकुलधाम की महिला मंडल का जिक्र आ ही जाता है. 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ये सभी महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. माधवी भाभी, कोमल भाभी, अंजलि भाभी, रोशन भाभी और बबीता जी...चाहे किसी को भी ले लीजिए सभी की ताकत का अहसास हर किसी को है और अब वूमेन डे पर इन महिला शक्ति ने दिखाया है अपना अनूठा अंदाज. पटाखा गुड्डी बन ये सभी छा गई हैं. 
 





तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर महिला दिवस के मौके पर ये वीडियो शेयर की गई है जिससे साफ है कि कोमल भले ही हों महिला लेकिन जिद पर उतर आए तो चिंगारी से कम नहीं. इस वीडियो को तारक मेहता शो के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 


पिछले 14 साल से चल रहा है शो
सब टीवी का ये चर्चित शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इसमें इन महिला किरदारों का खासा योगदान है. अगर शो के सबसे पॉपुलर किरदार की बात करें तो वो भी एक महिला ही हैं. दयाबेन की वापसी का इंतजार 4 सालों के बाद भी दर्शक कर रहे हैं. और ये इस महिला किरदार का अजब टैलेंट ही है कि आज तक दयाबेन के रोल के लिए किसी को भी असाइन नहीं किया गया है. दिशा वकानी ने इस रोल में ऐसी जान डाल दी है कि अब हर कोई इसके साथ न्याय नहीं कर सकता. यही कारण है कि मेकर्स एक बड़ा रिस्क लेकर भी दिशा वकानी की वापसी की बांट जोह रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः मसाबा मसाबा सीजन 2 का ऐलान, फिर पर्दे पर दिखेगी नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता की कहानी