Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से लगातार चल रहा है और दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. ये शो सबसे लंबा चलने वाला इकलौता कॉमेडी शो भी बन चुका है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show) के नाम यूं तो कई उपलब्धियां दर्ज है. लेकिन अब एक और उपलब्धि शो से जुड़ चुकी है. इस शो का एक एपिसोड लोगों को इतना पसंद आया है कि 2021 में यूट्यूब (Youtube) की टॉप 10 वीडियो में शामिल हो चुका है. ये एपिसोड इतना मजेदार है कि देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. 



यूट्यूब ने 2021 में सबसे ज्यादा पॉपुलर रही अपनी टॉप 10 वीडियो की लिस्ट शेयर की है जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक एपिसोड भी शामिल है. ये एपिसोड गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े पर है जब उनका स्कूटर रात को गायब हो जाता है. इस एपिसोड में भिड़े अपने सखाराम के लिए बालकनी से कूद जाते हैं और सीधे पहुंच जाते हैं जेठालाल के घर उनकी पिटाई करने के लिए. इस एपिसोड की क्लिप लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अभी भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. खास बात ये है कि ये क्लिप साल के शुरुआत यानि कि 9 जनवरी को ही यूट्यूब पर अपलोड हुई थी और इस साल इसे सबसे ज्यादा देखा गया और पसंद किया गया. 



ताजा एपिसोड में भिड़े ने जलाई साड़ी
वहीं हाल के एपिसोड में भी भिड़े से एक भूल हो गई है. गलती से उन्होंने माधवी की साड़ी को जला दिया है और यही साड़ी माधवी को पहननी थी ताकि वो अपने भाई की दी हुई साड़ी पहनकर भाई का घर में स्वागत कर सके. ये एपिसोड भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.  


ये भी पढ़ेंः Upcoming Movies and Web Series: Aarya 2 से लेकर Atrangi Re तक इस दिसंबर मनोरंजन की मिलेगी डबल डोज, जानें रिलीज डेट