Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode Today: मेहता साहब (Mehta sahib) को अंजलि भाभी (Anjali Bhabhi) से झूठ बोलना पड़ गया है भारी, मसालेदार खाने के लालच में डाइट टिफिन छोड़ रेस्ट्रोरेंट में रोजाना खाना खाने वाले मेहता साहब (Mehta Sahib) की असलियत अब जब अंजलि भाभी को पता चली तो उन्हें लेने के देने पड़ गए. अंजलि भाभी को तो आप अच्छे से जानते ही हैं उन्हें मेहता साहब की तबीयत की फिक्र हमेशा रहती हैं इसलिए तो वो उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए उनके खाने का खास ख्याल रखती हैं. उन्हें डाइट फूड खिलाती हैं. मसाले, तीखे और तेल वाले खाने से उन्हें दूर रखती हं लेकिन इस बार मेहता साहब को अंजलि भाभी से चीटिंग करना भारी पड़ गया है. खिलाड़ी डाइट से हुआ मेहता साहब का बुरा हाल

Continues below advertisement

मेहता साहब की पोल जब से खुली है तब से अंजलि भाभी को चैन ही नहीं हैं. लिहाजा उन्होंने डाइटीशियन से मिलकर एक नया डाइट प्लान तैयार किया है. जिसका नाम है खिलाड़ी डाइट. और इसके मुताबिक अब मेहता साहब को अगले 10 दिनों तक केवल करेले ही खाने हैं. लंच से लेकर डिनर तक मेहता साहब को बस करेले ही खाने को मिलेंगे और ये सोचकर ही उनका बुरा हाल हो गया है. वो इससे बचने का उपाय भी ढूंढ रहे हैं लेकिन क्या वो बच पाएंगे. 

पुरुष मंडली से मांग रहे हैं मददमेहता साहब की हालत अब ये हो गई है कि वो अपने दोस्तों से मदद मांग रहे हैं ताकि वो इस खिलाड़ी डाइट से बच सके और इससे बचने का कोई रास्ता निकाल सके. अय्यर, डॉ. हाथी, भिड़े और यहां तक कि जेठालाल से भी मेहता साहब ने मदद की गुहार लगाई. लेकिन  इस बार तो जेठालाल ने भी मुंह फेर लिया है. उन्होंने साफ साफ मेहता साहब से मदद के लिए इंकार कर दिया. तो कौन है तो मेहता साहब को बचाएगा या फिर उन्हें खुद ही हालात से करना पड़ेगा समझौता. खैर, जो भी हो हंसी की महफिल खूब सजेगी.   

Continues below advertisement

ये भी पढ़ेः The Kapil Sharma Show: ऑडिशन देने गए Kapil Sharma को कैसे आया था इस शो का आइडिया, देखते ही देखते बन बैठा देश का सबसे चर्चित चैट शो