नई दिल्ली: एक्ट्रेस तापसी पन्नू साल 2017 की बड़ी हिट फिल्म 'जुड़वा 2' में जैकलीन फर्नांडिस और वरूण धवन के साथ नजर आईं थीं. फिल्म में जैकलीन और तापसी पन्नू के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. दोनों ही एक्ट्रेसेस की फिल्म में उनके रोल के लिए काफी सराहना भी की गई थी. लेकिन हाल ही में तापसी पन्नू ने कहा है कि उन्हें जैकलीन फर्नांडिस से जलन होती है.


दरअसल बात यह है कि तापसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दिल जंगली' के प्रमोशन में जुटी हैं. इसी सिलसिले में वह टेलीविजन रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' के सेट पर पहुंची थी. जहां उनसे सवाल पूंछा गया कि 'एक हीरोइन जिससे आप जलती हैं'?


तापसी ने अपने जवाब से सबको चौका दिया. तापसी ने कहा, "अगर किसी लड़की को देख के लगे कि काश ऐसी मेरी बॉडी होती तो वह जैकलिन है. इसलिए अगर जलन वाली बात करें तो मुझे जैकलिन से जलन होती है." हालांकि शो में तापसी ने जैकलीन के परफेक्ट बॉडी शेप की तारीफ भी की.


 


इसके साथ ही तापसी ने कहा, एक चीज जो मैं जैकलिन से लेना चाहती हूं वह है उसके चेहरे की मुस्कुराहट. क्योंकि चेहरे की मुस्कुराहट जीवन में कई समस्याओं से निपटने में मदद करेगी.