तमिलनाडु के न्यूवेली थर्मल प्लांट के स्टेज-2 के एक बॉयलर में बड़ा धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की जानजाने की भी आशंका है. अब इसी हादसे को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का रिएक्शन सामने आया है. तापसी पन्नू ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए खास अपील भी की है.


कोरोना वायरस के साथ-सात देश और दुनिया में लगातार हो रहे हादसों और घटनाओं से परेशान तापसी का कहना है कि इंसान को प्रकृति से माफी मांगने की जरूरत है. अपने ट्वीट में तापसी ने लिखा, ''अब ये, क्या हम प्ली उस सब गलतियों के लिए माफी मांग सकते हैं जो हमने अभी तक किया है. इस रेस में भागते-भागते हुए धीरे-धीरे मिटाए जा रहे हैं.''





हालांकि अभी तक स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी के मरने की पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल मौका ए वारदात पर तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं. हालांकि अभी धमाके की वजहों का पता नहीं चल सका है. ये भी संभावना जताई जा रही है कि इस हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर आग और धुएं को काबू करने में जुटी हुई हैं.


बता दें कि ये कंपनी 3940 मेगावाट बिजली पैदा करती है. वहीं, जिस प्लांट में विस्फोट हुआ है उसमें 1,470 मेगावट बिजली पैदा होती है. इस कंपनी में 15 हजार संविदाकर्मियों सहित करीब 27 हजार कर्मचारी दिन रात काम करते हैं.