Taapsee Pannu On Koffee With Karan 7: बॉलीवुड और साउथ की दमदार अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाकी के लिए भी फेमस हैं. उनके जवाब कई बार लोगों की बोलती बंद कर देते हैं. 'थप्पड़' अभिनेत्री ने हाल में करण जौहर के चैट शो  में शामिल न होने के सवाल पर धमाकेदार जवाब दिया है. तापसी पन्नू इस वक्त फिल्म 'दोबारा (Dobara)' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान वह फिल्म के प्रचार के सिलसिले में एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उनसे कॉफी विद करण (Kofee With Karan 7 ) शो को लेकर सवाल किया गया. तापसी ने जो जवाब दिया है वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. 


बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मीडिया से बताया कि, वह करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण (Kofee With Karan 7)' में क्यों नहीं हैं? दरअसल. अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंची तापसी के बगल वाले कमरे में  करण जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो का प्रचार कर रहे थे. उस पर ध्यान देते हुए, मीडिया ने तापसी से इस बारे में पूछताछ की कि उन्हें करण के शो में क्यों नहीं बुलाया गया? 


सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, "उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उन्हें 'कॉफी विद करण' में आमंत्रित किया जाए". अभिनेत्री तापसी को उनकी बेबाकी और बोल्ड अंदाज के जाना जाता है. उन्होंने इस सवाल को भी उतनी ही चतुराई से हैंडल किया. उनका कमेंट ऑन-पॉइंट था क्योंकि 'कॉफी विद करण' के नये सीजन में ज्यादातर मेहमान सेक्स लाइफ के बारे में बात करते नजर आए हैं. 






इसलिए तापसी ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनकी सेक्स लाइफ बहुत इंटरेस्टिंग नहीं है जिसपर किसी शो में बात हो सके. तापसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर भी तापसी काफी एक्टिव रहती हैं. 


'मनमर्जियां' के बाद एक बार फिर 'दोबारा' में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी पन्नू साथ आए हैं. शोभा कपूर और एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कल्ट मूवीज द्वारा निर्मित, बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत बनी यह फिल्म 19 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. 






बात करें 'कॉफी विद करण 7' की तो इस शो में अभी तक करीना कपूर, आमिर खान, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आ चुकी हैं. शो के कई एपिसोड विवादों में भी रहे हैं इसमें से एक में करण जौहर ने डायरेक्ट साउथ स्टार विजय देवरकोंडा से आखिरी बार कब सेक्स किया जैसा सवाल पूछा था. विजय की तरफ से इस सवाल का जवाब अनन्या पांडे देती नजर आई थीं.