Bollywood Applaud's BCCI's Equal Pay Decision: आज के दौर में महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलकार काम कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं को पुरुषों के बराबर तो बताया जाता था, लेकिन खेल जगत में उनकी फीस पुरुषों से कम ही रहती थी. मगर, अब बीसीसीआई ने इस असमानता को खत्म करते हुए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने का फैसला किया है. महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अब टेस्ट में 15 लाख रुपये, वनडे मैच में छह लाख और टी-20 मैचों में तीन लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे. यह देखते हुए अब बॉलीवुड स्टार्स ने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया है. 


सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन्स
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कितना बढ़िया फ्रंट फुट शॉट है. ऐसे सबके लिए खेल एक जैसा होगा. उम्मीद है कि ये कदम दूसरों के रास्ते खोलेगा'.






तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने ट्वीट कर लिखा, 'एक बहुत बड़ा कदम सामान्य काम के लिए सामान्य पैसे. थैंक्यू बीसीसीआई एक बेहतरीन उदाहरण साबित करने के लिए'. बताते चलें कि तापसी खुद भी पर्दे पर एक खिलाड़ी की भूमिका निभा चुकी हैं. इस साल आयी ‘शाबाश मिट्ठू’ में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज की भूमिका निभाई थी.






अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल खुश हो गया ये पढ़कर, बीसीसीआई जय शाह ये बेहतरीन निर्णय है. इससे महिलाएं क्रिकेट को आगे प्रोफेशनल करियर के रूप में चुनेंगी. इसके अलावा प्रीति जिंटा, आयुष्मान खुराना, दिया मिर्जा समेत कई कलाकारों ने ट्वीट किया है और इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है.



अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी बीसीसीआई सचिव जय शाह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है और तालियों वाली इमोजी के जरिए इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है. जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले दिनों में अनुष्का शर्मा 'चकदा एक्सप्रेस' नाम की फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म में वह पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के किरदार में दिखेंगी.




यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी Ranveer Singh का जलवा, अमिताभ- शाहरुख और आमिर के बाद अब इन्हें मिलेगा ये खास सम्मान