Taapsee Pannu Appeals To Watch Dobaaraa: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दोबारा' (Dobaaraa)  इन दिनों सुर्खियो में है. फिल्म ने आज यानी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग होने लगी है. इसी बीच तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनुराग कश्यप और एकता कपूर (Ekta Kapoor) का एक नोट शेयर किया है साथ ही कैप्शन के जरिए अपना भी एक नोट उन्होंने साझा किया है. 


सिनेमाघरों में रिलीज हुई दोबारा:


तापसी पन्नू ने जो अनुराग और एकता कपूर का नोट शेयर किया है उसमें लिखा है, 'कुछ फिल्मों को पूरी तरह से उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मापा जाता है. कुछ फिल्में केवल उनके पैमाने से मापी जाती हैं, और फिर कुछ ऐसी भी होती हैं, जिन्हें इतना प्यार मिलता है कि वे कल्ट फिल्में बन जाती हैं. 'दोबारा' को सिनेमाघरों में रिलीज करने का हमारा प्रयास है कि दर्शकों को बड़े पर्दे पर कुछ नया और अलग अनुभव हो, कुछ ऐसा जो उनकी समझ को हल्के में न ले. कुछ ऐसा जो आगे चलकर कल्ट फिल्म बन जाती है. हम अपनी फिल्म के लिए मीडिया और इंडस्ट्री में मिल रहे रिस्पॉन्स से अभिभूत और विनम्र हैं. इस शुक्रवार को दोबारा थियेटर्स में मिलते हैं.'


दोबारा देखने की तापसी पन्नू ने की गुजारिश:


अनुराग कश्यप और एकता कपूर के इस नोट को साझा करने के साथ तापसी पन्नू ने लिखा, 'रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग से हमें बहुत प्यार मिल रहा है, उससे हमें एहसास हुआ है कि हम बॉक्स ऑफिस की सफलता की आड़ में एक अच्छी फिल्म बनाने की खुशी को कैसे याद करते हैं. यहां उन निर्माताओं का एक नोट है, जिन्होंने 'दोबारा' जैसी फिल्म के साथ खड़े होने की हिम्मत की है और ये सुनिश्चित किया कि ये सिनेमाघरों में रिलीज हो, एक ऐसी फिल्म जो दर्शकों की बुद्धि को कमजोर नहीं करती है.'


इसके साथ ही तापसी ने आगे लिखा, 'हम इस बात का जश्न मनाएंगे कि हम ऐसी फिल्म बना सकते हैं, जब सुरक्षित खेलना ही अस्तित्व का एकमात्र विकल्प है, भले ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का नतीजा कुछ भी हो. हम जानते हैं कि हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिस पर हमें नाज है, उम्मीद करते हैं कि आप हमें मौका देंगे.'


बता दें 'दोबारा' (Dobaaraa) 2018 की स्पेनिश फिल्म 'मिराज' की आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने किया है जोकि एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है. इसमें तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और पावेल गुलाटी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Vijay Varma On Boycott Trend: बायकॉट ट्रेंड पर 'डार्लिंग्स' एक्टर विजय वर्मा ने उठाई आवाज, कहा- पानी सिर से ऊपर जा रहा है


इस टीवी एक्ट्रेस ने खुद से ही कर ली शादी, बुरी तरह ट्रोल होने के बाद दिया ये जवाब