Taapsee Pannu With Shahrukh Khan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बड़े पर्दे पर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार वह पर्दे पर आने के लिए शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. अपने फैंस के लिए वह बैक टू बैक तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी लेकर लाने वाले हैं. फिल्म डंकी का ऐलान उन्होंने बीते दिनों ही किया था, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी. किंग खान के साथ काम करने पर अब एक्ट्रेस ने अपनी कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है.


एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पहली बार शाहरुख खान के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस बात को लेकर जाहिर है वह बेहद एक्साइटेड हैं. अब हाल ही में उन्होंने फिल्म में अपनी कास्टिंग को लेकर बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि फिल्म में उन्हें किस आधार पर कास्ट किया गया है. तापती के मुताबिक, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मुझे पूरी साख और प्रतिभा के आधार पर लिया गया है. सिफारिश के लिए किसी ने फोन नहीं उठाया. मुझे फिल्म सिर्फ इसलिए मिली क्योंकि किसी ने मुझे पसंद किया जो मैंने किया था. मुझे यह विश्वास करने के लिए हर दिन खुद को चुटकी करनी पड़ती है कि ऐसा हो रहा है. मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं. मेरे लिए शाहरुख खान हिंदी फिल्मों का परिचय हैं. तो उसके बगल में एक फ्रेम में खड़ा होना असली है. मुझे उम्मीद है कि मैं कोई गड़बड़ नहीं करूंगी'.


शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
इसके अलावा बातचीत के दौरान तापसी ने बताया कि फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. फिल्म की शूटिंग आधी से थोड़ी कम कम्प्लीट हो चुकी है. बताते चलें कि, केवल तापसी ही नहीं, फिल्म के डायरेक्टर के साथ भी शाहरुख की यह पहली फिल्म होगी. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें-


Sanjeeda Shaikh: पूर्व पति आमिर अली को बेटी से नहीं मिलने देती हैं संजीदा शेख! एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात


Ranbir Kapoor के पिता बनने पर पहली बार बोले ‘ताऊ’ रणधीर कपूर, कही ये बात