Taapsee Pannu On Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय और अंदाज से एक ऐसी जगह बनाई जिससे आज तक कोई हिला नहीं पाया. उनके साथ हर स्टार काम करने की इच्छा रखता है. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी हैं. एक्ट्रेस जल्द ही किंग खान की फिल्म डंकी में नजर आएंगी. उनकी खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. आए दिन वह शाहरुख खान से जुड़ी ही बातें करती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.


दरअसल, एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शाहरुख खान के स्टारडम (Shahrukh Khan Stardom) पर अपनी बात रखी. तापसी ने बताया कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी शुरू करने वाले हर आउटसाइडर के लिए बेंचमार्क हैं. तापसी कहती हैं, 'मैंने उनसे कहा है कि वो हर उस इंसान के लिए बेंचमार्क जो इंडस्ट्री में बाहर से आ रहा है. मैं सुपरस्टार नहीं हूं, लेकिन वो सुपरस्टार है. जब आप उनके जैसे इंसान या सुपरस्टार के साथ काम करते हैं तो आपको एहसास होता है कि स्टारडम या स्टार शब्द का सही मतलब क्या है. उनकी पांच साल से कोई फिल्म नहीं आई है, लेकिन उनका एक कदम हर जगह तूफान खड़ा कर देता है. उनकी जीत और हार पर्सनल होती है'.


तापसी का सपना हुआ सच
तापसी पन्नू स्कूल के दिनों से ही शाहरुख खान की फिल्में देखती आ रही हैं. 2019 के एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा था, 'सर मेरे को कब लोगे अपनी पिक्चर में'. वहीं फिल्म 'डंकी' में उनके साथ काम करना तापसी का सपना पूरा होने जैसा ही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म बॉर्डर इमिग्रेशन के मुद्दे पर बेस्ड है, जिसमें इमोशंस भी होगा और रोमांस भी है. वहीं यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज (Dunki Film Release) होगी.


यह भी पढ़ें-


Pushpa: अल्लू अर्जुन ने खोला अनोखी चाल के पीछे का राज, फिल्म रिलीज के बाद बन गया था स्टाइल स्टेटमेंट


Karan Kundrra ने तेजस्वी प्रकाश को बताया ‘सबसे अच्छी बहू’, बोले- 'वो मेरे परिवार को हाईजैक कर रही हैं'