First Bollywood Film To Be Insured: फिल्म निर्माता करोड़ों रुपये खर्च कर फिल्में बनाते हैं लेकिन ये फिल्म चलेगी या नहीं ये फिक्स नहीं होता. कई बार कई निर्माताओं को मोटे बजट में बनी फिल्मों के फ्लॉप होने के चलते करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में अब मेकर्स अपनी फिल्मों का बीमा या इंश्योरंस करा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इस ट्रेंड की शुरुआत किसने की?


किस बॉलीवुड फिल्म का सबसे पहले हुए था इंश्योरेंस? 
बता दें कि सुभाष घई ने अपनी 1999 की फिल्म ‘ताल’ का यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से 11 करोड़ रुपये का बीमा करवाया था. इस प्रकार, ‘ताल’ बीमा होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई थी. ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा को इसके डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले, परफॉर्मेंस और साउंडट्रैक के लिए क्रिटिक्स और ऑडियंस से खूब तारीफें मिली थी. इसी के साथ 11 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में 22 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.




1999 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘ताल’
बता दें कि ‘हम साथ-साथ हैं’,’ बीवी नंबर 1’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद ताल 1999 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ‘ताल’ को मिली सक्सेस ने तीनों लीड कलाकारों ऐश्वर्या, अक्षय और अनिल को बॉलीवुड में स्टारडम दिला दिया था. वहीं ‘ताल’ के रिलीज़ होने से पहले ही, इसका साउंडट्रैक साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम बन गया था. एआर रहमान द्वारा कंपोज और आनंद बख्शी द्वारा लिखित, ये गाने क्लासिक बन गए और आज ये लोगों के फेवरेट हैं.




‘ताल’ ने 6 फिल्मफेयर पुरस्कार किए थे अपने नाम
साल  2000 में ‘ताल’ के लिए अनिल कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, एआर रहमान को बेस्ट कंपोजर, इश्क बिना के लिए आनंद बख्शी को बेस्ट लिरिसिस्ट, ताल से ताल के लिए अलका याग्निक को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए राकेश रंजन को और बेस्ट सिनेमाटोग्राफी का पुरस्कार कबीर लाल को मिला था. कुल मिलाकर ‘ताल’ ने 6 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किये थे.


ये भी पढ़ें: Mr and Mrs Mahi Trailer Out : 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बन छाए राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, रिलीज हुआ फिल्म का शानदार ट्रेलर