Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 2: रणदीप हुड्डा पिछले लंबे समय से अपनी मच अवेटेड बायोपिक फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में बने हुए थे. आखिरकार उनकी ये बायोपिक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म देखने के बाद हर कोई एक्टर के के अभिनय की तारीफ कर रहा है. 22 मार्च रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ठीकठाक रहा था. अब 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है.
दूसरे दिन 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की कमाई में आया उछालबता दें कि इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म में रणदीप हुड्डा क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म देखने पहुंचे दर्शक एक्टर के अभिनय के मुरीद हो गए हैं. फिल्म की कहानी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें कि इस मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें भी सामने आ गए हैं.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताए गए फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने दूसरे दिन रात 11 बजे तक 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- वहीं कुल मिलाकर अभी तक फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 3.30 करोड़ रुपये हो गया है.
रणदीप की ये फिल्म पूरी तरह से वर्ड ऑफ माउथ के बूते है. उम्मीद यही है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई बढ़ेगी. बता दें कि इस फिल्म के लिए रणदीप ने जीतोड़ मेहनत की है. किरदार में खुद को फिट करने के लिए एक्टर ने 26 किलो वजन घटाया है. वहीं फिल्म में एक्टर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस काफी इंप्रेस हैं.
इन फिल्मों की वजह से कमाई पर पड़ा असर'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का सिनेमाघरों में मडगांव एक्प्रेस के साथ क्लैश हुआ है. साथ ही अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म 'शैतान' पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए है. ऐसे में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की कमाई पर इनका असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हसीना को अपनी फिटनेस इंस्पिरेशन मानती हैं Gautami Kapoor, वीडियो शेयर कर बताया नाम