Madgaon Express Box Office Day 2: कुणाल खेमू की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' ने सिमेमाघरों में दस्तक दे दी है. 22 मार्च रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों की तरह से फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. हांलाकि, पहले दिन दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी की फिल्म की रफ्तार धीमी थी. लेकिन अब 'मडगांव एक्सप्रेस' ने स्पीड पकड़ ली है. इसी बीच दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. 


'मडगांव एक्सप्रेस' ने की स्पीड हुई तेज
'फुकरे' जैसी सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म बनाने वाले निर्माता फरहान अख्तर की इस ट्रैवल कॉमेडी फिल्म में खूब सारा मसाला डाला गया है. बता दें कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर देशभर में 1 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए थे. 



  • सैकनिल्क में आज रात 11 बजे तक अपडेट किए गए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'मडगांव एक्सप्रेस' ने दूसरे दिन अभी तक 3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.  हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. फाइनल आंकड़े कल सुबह तक आएंगे, जिनमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

  • वहीं फिल्म की अब तक दो दिनों की कुल कमाई 4.50 करोड़ रुपये हो गई है. 


बता दें कि इस फिल्म के जरिए कुणाल खेमू ने डायेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. वहीं फिल्म की कहानी भी कुणाल ने खुद लिखी है. इतना ही नहीं, इस फिल्म का म्यूजिक भी कुणाल ने दिया है और गाना भी उन्होंने ही गाया है. वहीं फिल्म में नोरा फतेही भी अहम रोल में नजर आ रही हैं.



स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के साथ हुआ क्लैश
बता दें कि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 'मडगांव एक्सप्रेस' के साथ रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' क्लैश हुई है. इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा ने डायरेक्शन में कदम रखा है. फिल्म में रणदीप हुड्डा क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म देखने पहुंचे दर्शक एक्टर के अभिनय के मुरीद हो गए हैं.


बता दें कि रिलीज से पहले इन दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिला था. ऐसे में ये देखना रोमांचक होगा कि दर्शकों के दिल तक कौन सी फिल्म की कहानी जाती है. 


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हसीना को अपनी फिटनेस इंस्पिरेशन मानती हैं Gautami Kapoor, वीडियो शेयर कर बताया नाम