Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 3: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर पिछले लंबे समय से बज बना हुआ था. आखिरकार ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की तरह से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, पहले दिन फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही, लेकिन माउथ पब्लिसिटी के बल पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. अब इस बायोपिक फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आकड़ें सामने आ गए हैं. 


संडे को ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की कमाई में हुआ इजाफा
इस फिल्म को रणदीप हुड्डा ने खुद डायेक्ट किया है, जिसमें वह क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं अंकिता लोखंडे ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया है. फिल्म में रणदीप के शानदार अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. यही वजह है कि 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि 1.05 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का खाता खुला था. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 2.25 करोड़ की कमाई की थी ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने रविवार को कैसा कलेक्शन किया.... 



  • सैकनिल्क में उपलब्ध फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने तीसरे दिन रात 11 बजे तक 2.60  करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है.

  • वहीं कुल मिलाकर अभी तक फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 5.90 करोड़ रुपये हो गया है. 


20 करोड़ में बनी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि, अभी भी फिल्म की लागत निकाल पाने में ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ काफी पीछे है. बता दें कि रणदीप हुड्डा की ये फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा गया था. 


इस फिल्म के लिए रणदीप ने कड़ी मेहनत की है. किरदार में खुद को फिट करने के लिए एक्टर ने 26 किलो वजन घटाया है. वहीं फिल्म में एक्टर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस काफी इंप्रेस हैं. 



ये भी पढ़ें: Madgaon Express Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस', तीसरे दिन हुई इतनी कमाई