नई दिल्ली: 'वीरे दी वेडिंग' से स्वरा भास्कर का मास्टरबेशन सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खासा चर्चा हो रही है. इस सीन को लेकर स्वरा को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा . अब इस सीन को लेकर उनकी मां का बयान सामने आया है. स्वरा भास्कर की मां इरा भास्कर जिन्होंने फिल्म हिस्ट्री में पीएचडी की है और ज्वाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सिनेमा स्टडीज की प्रोफेसर हैं, का बयान सामने आया है. इरा भास्कर ने इस सीन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेक्सुअलिटी भारतीय सिनेमा का सब्जेक्ट नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: ये है वीरे दी वेडिंग का वो मास्टरबेशन सीन जिसे लेकर हो रहा विवाद

उन्होंने कहा, 'हम अगर भारतीय सिनेमा के इतिहास को उठाकर देखें तो वो इससे काफी अलग है. हालांकि पिछले कुछ सालों में इसमें काफी बदलाव सामने आए हैं. फिल्मों में सेक्सुअलिटी और इरॉटिक सब्जेक्ट्स को लेकर काफी नजरिया बदला है लेकिन अभी भी रिस्पॉन्स मिला जुला रहा है.'' उन्होंने कहा कि पहले फिल्मों में वुमेन डिजायर को दिखाने के लिए गानों का सहारा लिया जाता था.  इसके अंतर्गत भी कई ऐसी चीजें होती थी जिन्हें सीधे तौर पर कैमरे पर फिल्माया नहीं जा सकता. 


इसी क्रम में बात करते हुए उन्होंने फिल्म मुगल-ए-आजम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच भी रोमांस दिखाया गया. इस दौरान उन्होंने फिल्मकार महेश भट्ट के एक बयान को करते हुए कहा कि उनका मानना है कि फिल्म में मधुबाला और दिलीप कुमार के बीच फिल्माया सीन सबसे इरॉटिक है. बता दें यहां  मुगल-ए-आजम  के गीत जोगन बन तेरी में दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच फिल्माए गए क्लोजअप सीन की बात हो रही है जिसमें वो पंख से मधुबाला को सहलाते हैं.

ये भी पढ़ें : 'मास्टरबेशन' सीन को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, जवाब से कर दी सबकी बोलती बंद

स्वरा की मां इरा का कहना है कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में सीधे तौर में रोमांस नहीं दिखाया है और आज के वक्त के में महिलाओं को लेकर हिंदी सिनेमा काफी बदला है. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का' का भी जिक्र किया.