Swara Bhasker Wedding Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया पर लगातार अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटो शेयर कर रही हैं. हल्दी, मेहंदी और संगीत की फोटोज में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं फहाद अहमद भी हर फंक्शन में उनके साथ नजर आ रहे हैं. स्वरा के लिए आज यानी 16 मार्च का दिन और भी खास है. स्वरा और फहाद आज दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. वेडिंग रिसेप्शन के कार्ड की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 


स्वरा भास्कर के पिता उदय भास्कर ने सोशल मी़डिया पर वेडिंग रिसेप्शन का एक इनविटेशन पोस्ट किया है जिसमें दिन, जगह और समय का भी जिक्र किया गया है. दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में ये वेडिंग रिसेप्शन होगा जिसमें परिवार के अलावा, खास दोस्त और कुछ बॉलीवुड हस्तियां भी शिरकत करने वाली हैं. फहद राजनीति से ताल्लुक रखते हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि इस वेडिंग रिसेप्शन में राजनीतिक से ताल्लुक रखने वाले भी बतौर मेहमान यहां पहुंचे. 




प्री-वेंडिग फंक्शन की लगातार आ रही हैं तस्वीरे


बता दें 2019 में प्रोटेस्ट के दौरान स्वरा भास्कर की फहाद अहमद से मुलाकात हुई थी और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन इस बात की भनक किसी को भी नहीं लग पाई. 6 जनवरी को एक्ट्रेस ने फहाद संग रजिस्टर मैरिज की जिसके बाद फोटो के जरिए स्वरा ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी कर ली है. इस सीक्रेट वेडिंग ने हर किसी को चौंका दिया था लेकिन फहाद के साथ स्वरा की खूबसूरत जोड़ी को हर किसी ने खूब प्यार दिया. 






दिल्ली में होने जा रहे स्वरा भास्कर के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरों को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. 7 बजे से फंक्शन शुरू होंगे. स्वरा फंक्शन में कौन का जोड़ा पहनेंगी, उनका मेकअप कैसे होगा इन सब चीजों को लेकर फैंस के बीच उत्साह बना हुआ है. बता दें, स्वरा का ससुरात बरेली के बहेड़ी में है और यहां भी उनके स्वागत की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. 19 मार्च को बरेली में रिसेप्शन होने वाला है.


ये भी पढ़ें:


Rakhi Sawant On Adil: पति को जेल से बाहर देखना चाहती हैं राखी सावंत, आदिल को दिया ये मैसेज, बताया- फिर घर बसाएंगी या नहीं!