Swara On Boycott Gang: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. वाईआरएफ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ये वाईआरएफ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बायकॉट गैंग पर निशाना साधा है.


स्वरा ने बायकॉट गैंग पर निशाना साधा
स्वरा ने ‘पठान’ पर वाईआरएफ के ट्वीट का हवाला देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "बायकॉट गैंग , हग्गा, बॉलीवुड के जेम्स वगैरहा को बधाई." बता दे कि रिलीज से पहले सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया गया था और बायकॉट की मांग भी की गई थी. बावजूद इसके फिल्म को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया और इसी के साथ ‘पठान’ ने भारत में 623 करोड़ रुपये और विदेशों में 377 करोड़ रुपये की कमाई की है.


 






दंगल’ ने पहले फेज में 700 करोड़ का कलेक्शन किया था
इससे पहले आमिर खान की ‘दंगल’ ने रिलीज के पहले फेज में वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म ने चीन में रिलीज होने के बाद अपने दूसरे फेज में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 2000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था. वहीं साउथ की ‘केजीएफ 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ भी 1000 करोड़ के कलेक्शन की उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.


शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है ‘पठान’
बता दे कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और अब भी ‘पठान’ का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाड़िया भी अहम रोल में हैं.


ये भी पढ़ें:-Shehzada Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा' हुई फ्लॉप, पांचवे दिन कमाए महज इतने करोड़