Swara Bhasker On Kaali Poster Controversy : फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. लोग जमकर पोस्टर का विरोध कर रहे हैं, यहां तक की लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई हैं. 'काली' के इस पोस्टर को लेकर जहां देश से लेकर विदेश तक में आपत्ति जताई जा रही है, इसी बीच फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने परोक्ष रूप से लीना मणिमेकलाई और 'काली' के पोस्टर का समर्थन किया है.



स्वरा ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खुलकर बोलने की तारीफ की है. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने  इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में शिरकत के दौरान कहा था कि 'काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब (Wine) स्वीकार करने वाली देवी है. लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है'.


स्वरा ने महुआ मोइत्रा के इस बयान का समर्थन किया है और आवाज़ उठाने के लिए उनकी तारीफ की है. स्वरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर महुआ मोइत्रा को टैग करते हुए लिखा, 'महुआ मोइत्रा शानदार हैं. उनकी आवाज़ को और हिम्मत मिले'.


कैसे शुरू हुआ विवाद...
दरअसल, ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब लीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाक्यूमेंट्री 'काली' का पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में मां काली की बड़ी बेफिक्री के साथ सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और उनके एक हाथ में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है. मां काली के इस पोस्टर को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. लोग फिल्म निर्माता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में फिल्ममेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.


Arjun Kapoor ने शेयर की Malaika Arora संग तस्वीर, किया अपनी लेडीलव से जुड़े इस सीक्रेट का खुलासा


Anupama ने की अपनी भतीजी Sara संग जमकर मस्ती, दोनों के बीच दिखी शानदार बॉन्डिंग