Rahul Gandhi Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने खास तरह के पोस्ट में उनके साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर कर उन्हें इंडियन पॉलिटिक्स का सबसे अच्छा नेता बताया है.
राहुल गांधी आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर कई बड़ी शख्सियतों के साथ-साथ स्वरा भास्कर ने भी अपने एक्स अकाउंट से राहुल गांधी को लेकर पोस्ट किया है.
स्वरा भास्कर ने ऐसे किया बर्थडे विश
स्वरा भास्कर ने पोस्ट कर लिखा, 'भारतीय राजनीति के सबसे अच्छे शख्स को जन्मदिन का हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं. आपके प्रयासों को और ज्यादा ताकत मिले और आप और ऊंची उड़ान भर सकें.'
स्वरा भास्कर ने दिखाईं भारत जोड़ो यात्रा की झलकियां
इस पोस्ट में स्वरा भास्कर ने 4 तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को गुलाब का फूल देती दिख रही हैं. इसके बाद अगली ही तस्वीर में वो उनके साथ यात्रा में चलती और मुस्कुराती दिख रही हैं.
उन्होंने दो और तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से वो और उनका परिवार राहुल गांधी के साथ हंसता और मुस्कुराता दिख रहा है.
स्वरा की पोस्ट पर यूजर्स कर रहे हैं ऐसे रिएक्ट
स्वरा भास्कर की इस पोस्ट पर कई यूजर्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'खूबसूरत तस्वीरें मैम', तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे राहुल गांधी'.
हालांकि, उनकी इस पोस्ट पर कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए भी दिख रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि पोस्ट करने में और बर्थडे विश करने में इतनी देरी क्यों हुई.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं स्वरा भास्कर
साल 2022 में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कैंपेन शुरू की थी. उस दौरान देशभर से अलग-अलग लोग इस यात्रा में शामिल हुए थे. स्वरा भास्कर भी इस यात्रा में उनके साथ शामिल होकर उन्हें सपोर्ट करते दिखी थीं. उस दौरान उन्होंने इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी की तारीफ की थी.