Mannara Chopra Father Raman Handa Prayer Meet: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) इस वक्त मुश्किल दौर से गुजरी रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ है. मुंबई में आज उनके पिता रमन हांडा की प्रेयर मीट रखी गई. जिसमें उनकी फैमिली के अलावा बिग बॉस के कुछ दोस्त भी पहुंचे. सभी के चेहरे पर इस दौरान मायूसी देखने को मिली.
पिता की तस्वीरें लेकर गुरुद्वारे पहुंची मन्नारा
मन्नारा चोपड़ा के पिता की प्रार्थना सभी मुंबई के एक गुरुद्वारे में रखी गई. जहां एक्ट्रेस अपनी बहन और मां के साथ पहुंची. इस दौरान मन्नारा के आंखों में आंसू और हाथ में पिता रमन हांडा की तस्वीर नजर आई. गुरुद्वारे में रमन हांडा को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा चोपड़ा परिवार इकट्ठा हुआ था. प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ भी वहां नजर आए. जो हर कदम पर अपनी बहन का सहारा बने.
अभिषेक कुमार भी हुए प्रेयर मीट में शामिल
वहीं चोपड़ा फैमिली के अलावा मन्नारा चोपड़ा के साथ बिग बॉस 17 में नजर आने वाले सेलेब्स भी एक्ट्रेस के इस मुश्किल वक्त में उनका सहारे बनने पहुंचे. एक्टर अभिषेक कुमार मन्नारा के पिता की प्रेयर मीट में पहुंचे. उनके चेहरे पर भी उदासी नजर आई.
ये एक्ट्रेस भी मन्नारा चोपड़ा का सहारा
इनके अलावा एक्ट्रेस खानजादी भी मन्नारा से मिलने पहुंची. जो सफेद सूट में नजर आई. साथ ही बिग बॉस 18 में नजर आने वाली सारा अरफीन खान भी मन्नारा के पिता की प्रार्थना सभी में शामिल हुई. पिता की प्रार्थना सभी में भी मन्नारा बेसुध सी नजर आई. उनके देखकर फैंस भी एक्ट्रेस को स्ट्रांग रहने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि मन्नारा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं. उनको ‘बिग बॉस 17’ से असली फेम मिला था.
ये भी पढ़ें -
भाबीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन की मांग में सीनियर ने जबरदस्ती भर दिया सिंदूर, हो गई थी ऐसी हालत