Swara Bhaskar Announce Her Next Film Mrs Falani: बॉलीवुड की बोल्ड, बेबाक और टैलेंटेड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) फिल्मी पर्दे पर एक साथ नौ किरदारों में नजर आने वाली हैं. उनके हाथ बड़ा जैकपॉट लगा है. एक्ट्रेस, निर्देशक मनीष किशोर और मधुकर वर्मा की फिल्म 'मिसेस फलानी' (Mrs Falani) में नजर आएंगी. ये एक महिला प्रधान फिल्म है, जिसकी कहानी सुनते ही स्वरा ने फौरन हामी भर दी थी. फिल्म में 9 अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी, जिसमें स्वरा 9 अलग-अलग किरदार में दिखाई देंगी. 


नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक फिल्म की हर कहानी में स्वरा 35 से 45 साल के बीच की शादीशुदा महिला का रोल प्ले करती दिखाई देंगी. कुछ कहानियों में उनका 10 से 15 साल के बच्चों की मां का रोल भी देखने को मिलेगा. स्वरा भास्कर फिल्म की हर कहानी में लीड रोल में नज़र आएंगी.






 


3 एरोज़ प्रोडक्शंस फिल्म का निर्माण 'कर रहे हैं. 'मिसेस फलानी' इस प्रोडक्शंस' हाउस की पहली फ़िल्म होगी जो सीता फिल्म्स के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहा है. फिल्म का निर्देशन मनीष किशोर कर रहे हैं जो इससे पहले बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर 'इंडियन आयडल', 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे लोकप्रिय शोज़ में काम कर चुके हैं. 'सीआईडी' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे शोज़ भी वो पहले लिख चुके हैं.


स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) 'मिसेज फलानी' (Mrs Falani) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. पहली बार वो किसी फिल्म में एक साथ 9 किरदार निभाने जा रही हैं जिसका एक्पीरियेंस करने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. आपतो बता दें हाल ही में एक्ट्रेस को एक खत के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. स्वारा ने मुंबई पुलिस को ये जानकारी दी जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई थी. 


ये भी पढ़ें:


Box Office Collection: अक्षय कुमार की Raksha Bandhan की कमाई में छठे दिन आई भारी गिरावट, लगातार तीसरी फिल्म होगी फ्लॉप?


PS 1: आईमैक्स में रिलीज होगी मणिरत्नम की 'पीएस-1', नया रिकॉर्ड बनाने वाली बनेगी पहली तमिल फिल्म