Swara Bhaskar On Motherhood: स्वरा भास्कर  बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही वे बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं और फिलहाल पति फहद अहमद के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रही हैं. इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर 23 सितंबर को अपनी नन्ही राबिया के वेलकम की अनाउंसमेंट की थी.वहीं अब स्वरा ने एक इंटरव्यू में शेयर किया कि बच्चे को जन्म देना उनके लिए अब तक का सबसे मुश्किल काम रहा है.


स्वरा भास्कर ने बच्चे को जन्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस किया शेयर
‘तनु वेड्स मनु’ एक्ट्रेस मां बनने के बाद से अपनी न्यू बॉर्न बेटी संग अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के 'छठी' सेरेमनी से लेकर पालने में शांति से झपकी लेते हुए दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की थी. न्यू मॉम अपनी लाइफ के इस न्यू चैप्टर के शुरू होने से बेहद खुश हैं लेकिन स्वरा भास्कर को लगता है कि बच्चे का जन्म पार्क में टहलना जैसा नहीं है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बच्चे के जन्म के अपने एक्सपीरियंल को शेयर कि. टाइम्स ऑफ इंडिया को को दिए इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, “ये एक ब्लेसिंग है. यह मेरे द्वारा अब तक किया गया सबसे कठिन काम भी है. मैं विश्वास नहीं कर सकती कि महिलाएं सदियों से बिना एपिड्यूरल के और कई बार ऐसा कर चुकी हैं.''


 






स्वरा ने मेडिकल टीम और अपने फैमिली मेंबर्स को कहा थैंक्यू
स्वरा ने प्रेग्नेंसी और चाइल्डबर्थ के दौरान उनका साथ देने के लिए मेडिकल टीम और अपने परिवार के सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “फहद और मैं हमारे डॉक्टरों और टीमों और कर्मचारियों और अस्पताल और हमारे परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों से मिली सभी मदद और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं. बच्चे के जन्म का एक्सपीरियंस वास्तव में आपको एहसास कराता है कि हम अपनी माओं को थैंक्यू नहीं देते हैं.


बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल 16 फरवरी को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद से शादी की थी.


 स्वरा भास्कर का वर्क फ्रंट
स्वरा भास्कर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ से लेकर कई हिट फिल्में हैं. ‘रांझणा’ से लेकर ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘अनारकली ऑफ आरा’ और ‘शीर कोरमा’ तक उन्होंने तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने मिसेज फलानी नाम से अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके इस साल किसी भी समय रिलीज होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: इस फिल्म के लिए Kareena Kapoor ने पहनी थीं 130 ड्रेसेज, हिट नहीं हुई थी मूवी पर बेबो ने बना लिया था रिकॉर्ड