Swara-Fahad Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी को एक साल हो गया है. आज ये जोड़ा अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. 32 साल की स्वरा ने फहद संग 16 फरवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने गाजे-बाजे के साथ ट्रेडिशनल वेडिंग की थी. वहीं अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी के मौके पर स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने उस डर को भी बयां किया जो फहाद का हाथ थामने के बाद उन्हें महसूस हुआ था.


पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर स्वरा ने शेयर की अपनी लव स्टोरी
अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर स्वरा भास्कर ने अपनी कोर्ट मैरीज की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबे-चौड़े नोट में अपनी लवस्टोरी भी बयां की है. एक्ट्रेस ने लिखा, “ 'बुद्धिमान लोग कहते हैं, केवल मूर्ख ही जल्दबाजी करते हैं...' फहाद और मैंने शादी के लिए जल्दबाजी की, लेकिन हम 3 साल पहले से दोस्त थे. ये एक ऐसा प्यार था जिसे हम दोनों में से किसी ने भी खिलते हुए नहीं देखा, शायद इसलिए कि हमारे बीच बहुत सारे मतभेद.


अलग बैकग्राउंड के बावजूद समान दृष्टिकोण रखते थे स्वरा-फहाद
स्वरा ने आगे लिखा, “हिंदू-मुसलमान हम दो अलग धर्मों से थे. मैं फहाद से उम्र में बड़ी हूं और हम अलग-अलग दुनिया से आते हैं. एक बड़े शहर की लड़की, जातीय रूप से मिश्रित अंग्रेजी बोलने वाले परिवार से और एक छोटे शहर का लड़का, जो पारंपरिक पश्चिमी यूपी परिवार से है जो उर्दू और हिंदुस्तानी बोलता है. मैं हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस हूं, वह एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता हैं. लेकिन हम दोनों में एक चीज कॉमन थी और वो थी एजुकेशन जिसने हमें फिर चाहे भाषा हो, समाज हो या फिर देश हर क्षेत्र में एक सामान्य पॉइंट ऑफ व्यू दिया. हम दिसंबर 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन में मिले थे और एक साथ विरोध प्रदर्शन भी किया था. धीरे-धीरे हम करीबी विश्वासपात्र बन गये.









स्वरा को फहाद के साथ सुरक्षित महसूस होता था
स्वरा ने आगे लिखा, “ मैं फहाद के साथ सुरक्षित महसूस करती थी और हमेशा उससे मिलती थी. उन्होंने कहा कि वह फैसले के डर के बिना मुझसे किसी भी बारे में बात कर सकते हैं. महीनों की बातचीत और रात भर की बातचीत के बाद, मैंने फहाद से पूछा कि आगे क्या है उन्होंने कहा कि भले ही हम दोनों एक-दूसरे से बहुत दूर थे, फिर भी हम एक-दूसरे के अनुकूल थे, वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और अगर मैं उनके 'सेटल' होने के लिए 2-3 साल इंतजार कर लूं तो हम शादी कर सकते थे. मैं हैरान थी लेकिन उनके आत्मविश्वास और क्लियरिटी पर भरोसा भी था.”


स्वरा को फहाद का हाथ थामने से लग रहा था डर
स्वरा आगे बताती है, “ मैंने हमेशा सोचा था कि लोग क्या कहेंगे की मानसिकता से परे चली गई हूं, लेकिन अचानक, मुझे चिंता हो रही थी कि परिवार, दोस्त, फिल्मी परिचित और यहां तक ​​​​कि मेरे वफादार ट्रोल कैसे रिएक्शन देंगे.लेकिन, फहाद ने मेरे अनकहे डर को पढ़ लिया और फिर हमने उन पर काम किया. हमारे परिवार चिंतित थे, लेकिन हम अपने प्यार पर कायम रहे. हमारे हैरान माता-पिता ने थोड़ा झिझकते हुए हमारे फैसले को मान लिया था. जब वे हमसे एक साथ मिले, तो मुझे लगता है कि उनका सारा डर दूर हो गया.


स्वरा के शादी के फंक्शन 10 दिन चले थे
आखिर में स्वरा ने लिखा, “ आज से एक साल पहले एसएमए के तहत हमारी शादी हुई थी. उचित ही, संविधान को संरक्षित करने के विरोध में शुरू हुआ रिश्ता संवैधानिक प्रावधानों के तहत संपन्न हुआ.एक महीने बाद (मैं तब तक प्रेग्नेंट थी), हमने अपने नाना-नानी के घर पर रीति-रिवाजों के साथ जश्न मनाया. खूब संगीत, दावत और दावत-ए-वलीमा हुआ. 10 दिनों के ये फंक्शन एक सांस्कृतिक महोत्सव जैसे महसूस हुए.! स्वरा की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.


बता दें कि स्वरा फिलहाल शोबीज से दूर हैं और अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रह हैं. पिछले साल स्वरा और फहाद एक प्यारी सी बेटी के पैरेंटेस भी बने हैं. 


ये भी पढ़ें: Nitish Bhardwaj से पहले टीवी के इन सितारों ने पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत, फिर तलाक लेकर खत्म की शादी