Swara Bhaskar Fahad Ahmad Relationship: बॉलीवुड और राजनीतिक क्षेत्रों का खास कनेक्शन है. ऐसी कई सारी फिल्में हैं जिनमें राजनीतिक फोकस कहा और वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. इसी के साथ ऐसे कई कपल्स हैं जिनमें एक बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस हैं तो दूसरा किसी ना किसी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ा हुआ है. उनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हैं जिन्होंने पॉलिटिक्स से संबंध रखने वाले फहाद अहमद के साथ शादी की. स्वरा ने एक बाद अपने पति को भाई बुलाया था जिसपर कई रिएक्शन देखने को मिले.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वरा ने अपने पति फहाद को उनके बर्थडे पर विश करते हुए भाई बोल दिया था. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिस पर स्वरा ने बाद में सफाई भी दी थी और कहा कि वो दिल्ली की लड़की हैं और वहां दोस्तों को भी भाई बोल देती हैं. दिल्ली की लड़कियों के स्वभाव में भईया-भईया कहना होता है.


स्वरा भास्कर ने ट्वीट में क्या कहा था? 


2 फरवरी को स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया जिसमें लिखा था, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे फहाद जिरार अहमद. मैं बहुत खुश हूं कि तुम मेरे हो और राबू सिर्फ तुम्हारा है. तुमने मुझे हमेशा मुस्कुराने की वजह दी कि खुशियां हमारे आस-पास रहें. तुमने बहुत आत्मविश्वास दिया और हमेशा सही साबित किया. और हां, भाई का स्वैग बरकरार रहे.'






स्वरा ने साल 2023 के बर्थडे विश में भी पति को भाई कहा था. एक बाद फिर अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर ने भाई लिखा. इसके बाद एक्ट्रेस ने सफाई दी और कई बातें फैंस को क्लियर कीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वरा ने भाई मानने और बोलने में फर्क बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले दोस्तों को भी भाई कह देते हैं, उन्होंने भी उसी तरह बोला था लेकिन लोगों ने इसे गलत तरीके से लिए इसमें वो कुछ नहीं कर सकती हैं.


जानकारी के लिए बता दें, स्वरा भास्कर और फहाद अहम काफी सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. 16 फरवरी 2023 को उन्होंने कोर्ट मैरिज की और आज दोनों एक बेटी राबिया के माता-पिता भी हैं. स्वरा और फहाद अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री शेयर करते रहते हैं और स्वरा बेबाकी से बोलने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2024: अक्षय कुमार से मोहित रैना तक...भोलेनाथ का किरदार निभाकर घर-घर में छा गए थे ये सितारे